रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय का छापा, महाराष्ट्र के राजनेताओं के कथित बिटकॉइन मामले से जुड़े तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही टीम

ED Raids In Chhattisgarh रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र बिटकॉइन मामले में छत्तीसगढ़ में गौरव मेहता के ठिकानों पर दबिश दी है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग की चल रही जांच के तहत की गई है। सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेहता के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

भाजपा ने एनसीपी नेता और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले पर मौजूदा चुनावों में अवैध रूप से बिटकॉइन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उसके नेताओं ने कथित तौर पर एक रिकॉर्डिंग चलाई है, जिसमें दावा किया गया है कि यह सुले की आवाज है। मेहता कथित तौर पर इन लेनदेन से जुड़े हैं। सांसद सुले ने आरोपों से इनकार किया है।

ED Raids In Chhattisgarh सूत्रों के अनुसार, ईडी मेहता और कुछ अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने भोले-भाले लोगों से बिटकॉइन के रूप में बड़ी रकम (2017 में छह हजार 600 करोड़ रुपये) इकट्ठा की और बिटकॉइन के रूप में 10 प्रतिशत प्रति माह रिटर्न का झूठा वादा किया। इस मामले में महाराष्ट्र और दिल्ली में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि गौरव मेहता एक कंसल्टेंसी के लिए काम करता है। यह कंसल्टेंसी महाराष्ट्र की पुणे पुलिस को अमित भारद्वाज के 6600 करोड़ के क्रिप्टो करेंसी घोटाले की चल रही जांच में मदद कर रही थी। मंगलवार को पूर्व आईएएस रविंद्रनाथ पाटिल ने दावा किया था कि गौरव मेहता से सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने संपर्क किया था। महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में उपयोग के लिए बिटकाइन नकद की मांग की थी।

किप्टोकरेंसी के पैसे का लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हुआ इस्तेमाल : संबित पात्रा

भाजपा नेता संबित पात्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी के कुछ आगे की पंक्ति के नेता सुप्रिया सुले, नाना पटोले 235 करोड़ के गबन का मामला सामने आता है। ये गंभीर मामला है। बिटकॉइन, क्रिप्टो करेंसी से जुड़ा मामला है। राहुल गांधी के पार्टी के नेता और सुप्रिया सुले ने किस तरह गबन किया है। रविन्द्र नाथ पाटिल कौन हैं। उन्होंने कहा कि साल 204 बैच के आईपीएस हैं और 2010 में आईपीएस छोड़ दिया। महाराष्ट्र में किप्टो करेंसी फ्रॉड हुआ, आरएन पाटिल को साइबर एक्सपर्ट के तौर पर लगाया गया और फिर ये जेल चले गए।

ED Raids In Chhattisgarh

संबित पात्रा ने कहा कि पुणे के आईपीएस अधिकारी थे, जेल से बाहर आकर पूरे विषय का अध्ययन किया। किप्टो करेंसी का वॉलेट मिला। गौरव मेहता इसक घोटाले का अहम किरदार है। गौरव नाथ रविंद्र नाथ पाटिल को फोन करता है जो पाटिल के खिलाफ गवाह था। सिग्नल ऐप के जरिए दोनों के बीच बात हो रही है। गौरव मेहता पाटिल को बताता है कि आपको फंसाया गया था। पुणे कमिश्नर ने फंसाया था। उनके ऊपर भी नेता हैं, जिनमें सुप्रिया सुले और नाना पटोले हैं। पाटिल गौरव मेहता से सबूत मांगते हैं तो गौरव मेहता पाटिल को ऑडियो क्लिपिंग भेजते हैं। संबित पात्रा ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इन्हीं पैसों का इस्तेमाल किया गया है।

बिटकॉइन के पैसे का चुनाव में हुआ इस्तेमाल

संबित पात्रा ने ऑडियो क्लिपिंग का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रिया सुले आईपीएस अमिताभ और गौरव से बोल रही है कि मेरे साथ खिलवाड़ मत करो और दुबई जाओ और इन बिटकॉइन को कैश करा लाओ। आज सुप्रिया सुले कह रही हैं कि ये ्रढ्ढ जनरेटेड आवाज है। यह आवाज मेरी नहीं है। नाना पटोले इस ऑडियो क्लिपिंग में पुणे पुलिस कमिश्नलर को कह रहे हैं कि बहुत हो गया, अब हमें पैसे चाहिए। गौरव मेहता इस ऑडियो क्लिप में कह रहा है कि कई वह वह दुबई गया है और पैसा कैश करवा दिया है। संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने बड़े प्लेयर सोनिया जी और राहुल जी हैं। राहुल गांधी इस मु्ददे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और बताएं कि उन्होंने नाना पटोले को निर्देशित किया या नहीं। गौरव मेहता को डर है कि बिटकॉइन वाला वॉलेट खाली होने के बाद उन्हें मार दिया जाएगा। गौरव मेहता ने अपने आप को बचाने के लिए सारा खेल सार्वजनिक कर दिया है।

You may have missed

Exit mobile version