निगम ज़ोन 3 अध्यक्ष चुनाव में ज़ोरदार खींचतान। प्रमोद, संजय या पुरंदर किसका चलेगा दांव ?

जिला अध्यक्ष कह रहे चुनाव के लिए निगम की नहीं थी तैयारी इसलिए आगे बढ़ी तारीख
Zone President Election रायपुर। रायपुर नगर निगम के जोन तीन के चुनाव में भाजपा नेताओं के बीच जोरदार राजनीतिक उठा-पटक चल रही है। नगर निगम के 10 में से 8 जोनों में अध्यक्षों का र्निविरोध नाम तय हो चुका है। भाजपा जिला अध्यक्षों ने इसकी सूचना भी जारी कर दी है। जोन 2 के अध्यक्ष पदेन सभापति सुर्यकांत राठौर हैं लेकिन रायपुर उत्तर विधानसभा के जोन 3 के अध्यक्ष के लिए जमकर राजनीति खींचतान हो रही है।
Zone President Election
मामला रायपुर उत्तर विधायक, भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव और प्रमोद साहू के बीच खींचतान में अटका हुआ है। असल में अध्यक्ष के पद के लिए पूर्व पार्षद प्रमोद साहू की पत्नी साधना साहू का नाम चल रहा था। लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है की संजय श्रीवास्तव और प्रमोद साहू के बीच मधुर संबंध नहीं है। पार्षद चुनाव में प्रमोद साहू को टिकट न मिलने के पीछे भी यह कारण बताया जा रहा है। ऐसे में प्रमोद साहू ने अपनी पत्नी साधना साहू के टिकट कंफर्म करवा लिया और चुनाव जीत भी गए और अब जोन 3 के अध्यक्ष के लिए साधना साहू प्रबल दावेदार भी है। लेकिन सूत्रों के अनुसार संजय श्रीवास्तव जोन 3 के ही एक अन्य पार्षद प्रदीप वर्मा जो दो बार पार्षद चुनाव जीत चुके हैं,उनका नाम आगे कर चुके हैं।
Zone President Election वहीं अपीलीय समिति में स्थान पाने वाले राजेश गुप्ता भी संजय श्रीवास्तव के करीबी माने जाते हैं, इस खींचतान में संभावना तलाश रहे हैं लेकिन इसके लिए राजेश को पद से इस्तीफा देना होगा जिससे संगठन नाराज हो सकता है। इस पूरी खींचतान में पहली बार पार्षद बने कैलाश बेहरा भी मौका रहे हैं, कैलाश उत्कल सामाज से है, और इस बाबत पीछले दरवाजे से दावेदारी ठोक रहे हैं।
इस पूरे मामले में जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर का कहना है की प्रक्रिया नगर निगम की ओर से रुकी हुई है। जबकि भाजपा संगठन में नेताओं के बीच का विवाद जगजाहिर है।
अब देखने वाली बात रहेगी की पार्षद चुनाव से शुरु हुआ विवाद क्या जोन अध्यक्ष के चुनाव में भी असर दिखाएगा…..
प्रमोद साहू अपनी पत्नी को जोन अध्यक्ष का पद दिलवा पाएंगे या एक बार फिर संजय श्रीवास्तव का दांव काम करेगा, इस बीच विधायक पूरंदर मिश्रा की भूमिका भी देखने वाली रहेगी।