डॉक्टर कर रहे थे हर्निया का ऑपरेशन, 75 साल का बुजुर्ग मरीज गुनगुनाता रहा; ‘मैं 17 बरस का तू 16 बरस की’
Man Sang A Song During The Operation छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के निजी नर्सिंग होम एनकेएच में हर्निया के ऑपरेशन के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति के गाना गाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Man Sang A Song During The Operation बुजुर्ग का नाम गंगाराम यादव (75) है। जहां एक तरफ डॉक्टर उसका ऑपरेशन कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ गंगाराम ऑपरेशन के दौरान मैं 17 बरस का तू 16 बरस की गाना गाते रहे जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वहीं ऑपरेशन कर रहे डॉक्टरों ने बुजुर्ग व्यक्ति के हौसले को सलाम किया है।
Man Sang A Song During The Operation
Man Sang A Song During The Operation दरअसल सक्ति जिले के हसौद के रहने वाला गंगाराम यादव को हर्निया की समस्या थी। जिसके इलाज के लिए चांपा के निजी नर्सिंग होम एनकेएच में आया था। जांच के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की सलाह दी। ऑपरेशन थियेटर में जब गंगाराम का ऑपरेशन चल रहा था तभी वह अपने प्यार को याद करते हुए गाना गाने लगा। डॉक्टरों का कहना है कि कई ऐसे मरीज आते हैं जो कि ऑपरेशन के नाम से डर जाते हैं। मगर गंगाराम यादव ने तो गाना गाते हुए ऑपरेशन कराया है।
Hernia Symptoms: हर्निया पेट में होने वाली समस्या है। इसके कारण होने वाला दर्द असहनीय होता है। हर्निया पेट की कमजोर मांसपेशियों के कारण होती है। यह समस्या बड़े लोगों के साथ बच्चों में भी देखने को मिलती है। बच्चों को हर्निया होने पर उन्हें बेहद तकलीफ होती है। सही समय पर इसके लक्षणों को पहचानकर इसका इलाज किया जा सकता है। बच्चों में हर्निया की का कारण पेरिटोनियम का कमजोर होना है। आइए जानते हैं बच्चों में हर्निया होने पर दिखने वाले लक्षणों के बारे में।
बच्चों में हर्निया होने पर दिखने वाले प्रमुख लक्षण-
- बच्चों में हर्निया की समस्या होने पर पेट में सूजन देखने को मिलता है। वहीं उभार दिखाई देता है।
- पेट में तेज दर्द होने हर्निया का लक्षण है। हर्निया होने पर उल्टी और जी मिचलाने की समस्या भी दिखाई देती है।
- पेशाब करने और मल त्याग करने में परेशानी होना भी हर्निया का प्रमुख लक्षण है।
- बच्चों में हर्निया होने पर नाभि के आसपास सूजन देखने को मिलती है।