रायपुर से गुपचुप बेचने वाला, किराना दुकान संचालक समेत 205 नए मामले, राजधानी में एक्टीव केस हुए 16 सौ से ज्यादा

रायपुर से आज कोरोना संक्रमण के 205 नए मामले मिले हैं जबकि 5 लोगों की मौत भी हुई है। जिसके बाद
शहर में एक्टिव केस की संख्या 1607 हो गई है। रायपुर में आज प्रोफेसर कालोनी से गुपचुप बेचने वाला भी कोरोना संक्रमित मिला है जिसने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। रायपुर में आज 70 से ज्यादा मोहल्लों में संक्रमण का मामला मिला है। आज रायपुर के मठपुरैना सिमरन टावर से व्यापारी, अमलीडीह खुशी वाटिका से व्यापारी समेत कई लोग, नहर पारा से पूर्व पार्षद और उनके पति,खरोरा से आईटीबीपी के कई जवान, टाटीबंध से बालाजी फैक्ट्री के कर्मचारी,प्रोफेसर कॉलोनी में गुपचुप स्टोर चलाने वाला, सत्यम विहार में टू व्हीलर रिपेयरिंग करने वाला, चांगोरा भाटा में बीमा कंपनी का अकाउंट ऑफिसर समेत 3 लोग, बड़ा अशोकनगर में किराना दुकान संचालक, होली क्रॉस और पुलिस लाइन के रहने वाले पुलिसकर्मी, तेलीपारा गोल बाजार से 2, अमलीडीह से 3,वल्लभनगर, पार्वती नगर से निजी अस्पताल का कर्मचारी,मेडिसाइन अस्पताल से, गोगांव से हेल्थ वर्कर, टिकरापारा से आरक्षक, मारुति रेसिडेंसी और संतोषी नगर से हेल्थ वर्कर,संजय नगर से पुलिस स्टाफ, बैरन बाजार से हेल्थ ऑफिस का ड्राइवर, एमजी रोड रामनगर से होटल का कर्मचारी, माझी तलाब के दुकान के कर्मचारी, रामकुंड भाठा गांव से 2, गोगांव से डीकेएस में काम करने वाले कर्मचारी, टिकरापारा न्यू कॉलोनी, शदाणी दरबार श्रद्धा अस्पताल और आसपास से डॉक्टर, अस्पताल स्टाफ,प्रॉपर्टी डीलर,बिल्डर और गृहणियां, प्रेम नगर गुढ़ियारी से पुलिस स्टाफ, माना कांपा लोधी पारा, गाजी नगर, बिरगांव, कान्हा रैन बसेरा स्टेशन रोड, महावीर नगर साई सिमरन सिटी, बेमेतरा शिवानंद नगर मार्केट, होटल आलनियर, तात्यापारा, होटल अमित रेसिडेंसी, शिव मंदिर भाठा गांव, शांति नगर, भावना नगर, प्रयास हॉस्टल डीकेएस के बर्न वार्ड से मरीज, स्वर्ण भूमि से 2 कचना, बैरन बाजार, इंडेन गैस गोदाम का कर्मचारी, गंगानगर पंडरी, गिरनार ट्रांसपोर्ट के सामने, डीकेएस, देवेंद्र नगर सेक्टर 5, पुलिस लाइन, मॉडर्न कंपलेक्स
विशाल नगर लोधिपारा चौक, रॉयल अपार्टमेंट के पास शिवनगर पारा, लोहार
चौक भाठागांव, भैरव नगर टिकरापारा, बजरंग मंदिर, आदर्श नगर, राजीव नगर
कंकाली तालाब का कसार गली,सिविल लाइन ,एटीएम चौक अवंती विहार, नवजीवन सोसायटी, गायत्री नगर काशीराम नगर, महात्मा गांधी नगर, मंडली दुर्गा नगर, सूरज नगर, प्रयास हॉस्टल,
बेबीलोन होटल,श्याम नगर से 4, प्रियदर्शनी नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पुलिस लाइन
मौदहापारा, काशीराम नगर, अभनपुर शराब दुकान, देवेंद्र नगर, गांधीनगर
बॉम्बे बेकरी के सामने बिरगांव, बोरियाखुर्द, मां बंजारी वार्ड, कचना मेन
रोड, कविता नगर, गुरु नानक नगर, शिवानंद नगर, पुलिस लाइन के पास
, जी कॉन्प्लेक्स के पीछे गुरु नानक नगर श्याम नगर, विनोबा भावे नगर से संक्रमण के मामले मिले हैं। वहीं प्रदेश से आज रिकार्ड तोड़ 371 नए मामले मिले हैं।

फाइल फोटो

26 Comments

  1. can i buy generic clomid without prescription cost cheap clomid online clomiphene price cvs can i buy clomiphene how can i get cheap clomid pill clomid contraindications how to buy generic clomiphene without prescription

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *