IPL 2024: वेंकटेश अय्यर ने मारा IPL 2024 का सबसे लंबा छक्का, आसमान को चीरती हुई स्टेडियम से बाहर गई गेंद
बेंगलुरु Longest Six Of Ipl 2024 : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए सबसे आसान मानी जाती है। बल्लेबाज इस मैदान पर लंबे लंबे छक्के मारते हैं। आईपीएल 2024 में यहां हुए पहले मैच में खूब छक्के-चौके देखने को मिले थे। अब दूसरे मैच में भी यही हुआ। इस मैदान पर सीजन के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ। इस मैच में भी बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला।
वेंकटेश ने मारा सबसे लंबा छक्का
कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस सीजन का सबसे लंबा छक्का मार दिया। ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 103 मीटर लंबा छक्का मारा था। बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मयंक डागर की गेंद को 106 मीटर लंबा छक्का मार दिया। 9वें ओवर की चौथी गेंद को अय्यर ने मिडविकेट के ऊपर से स्टेडियम के बाहर भेज दिया।
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) March 29, 2024
बल्ले से निकली अर्धशतकीय पारी
Longest Six Of Ipl 2024 वेंकटेश अय्यर इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। धीमी मानी जा रही इस पिच पर उन्होंने मन के मुताबिक शॉट खेले। 29 गेंदों पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए। अय्यर के बल्ले से 3 चौकों के साथ ही 4 छक्के भी निकले। अल्जारी जोसेफ के एक ही ओवर में उन्होंने दो छक्के और दो चौके मारे थे।
Longest Six Of Ipl 2024 7 विकेट से जीती केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को इस मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 6 विकेट पर 182 रन बनाए। विराट कोहली के बल्ले से नाबाद 83 रनों की पारी निकली। 19 गेंद रहते केकेआर ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया। वेंकटेश अय्यर के अलावा ओपनर सुनील नरेन ने सिर्फ 22 गेंदों पर 47 रनों की तूफानी पारी खेली।