Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़ी मुठभेड़, मारे गए 16 नक्सली, 2 जवान घायल

Sukma Naxal Encounter: सुकमा. छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. शनिवार को सुकमा में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के गोगुंडा की पहाड़ी में लगातार फायरिंग चल रही है. सुबह से ही लगातार इस इलाके में गोलीबारी हो रही है. खबर मिल रही है कि मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं. जवानों ने उनकी बॉडी भी रिकवर कर ली है. इलाके की सर्चिंग के बाद मौके से INSOS और SLR समेत दूसरे हथियार भी बरामद हुए हैं. फिलहाल सुकमा एसपी किरण चव्हाण लगातार मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इलाकों में लगातार जवानों की टीम सर्चिंग कर रही है. मारे गए नक्सलियों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
नवरात्रि पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन हुए आसान, डोंगरगढ़ में रुकेंगी 10 ट्रेनें, फटाफट देखें नाम