Chaitra Navratri 2025 : छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. 30 मार्च से 6 अप्रैल तक डोंगरगढ़ स्टेशन पर 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई ठहराव किया गया है. इसके अलावा चार मेमू पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है और और दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि भी बढ़ा दी गई है. श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. ताकि वे आसानी से आकर माता के दर्शन कर सकें.
रेलवे प्रशासन ने किए विशेष प्रबंध
बता दें कि हर साल चैत्र नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ में विशाल मेला आयोजित होता है, जिसमें देश भर से श्रद्धालु माता बम्लेश्वरी के दर्शन करने आते हैं. इस समय यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो जाती है, जिससे रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की है. ये 10 ट्रेनें 30 मार्च से 6 अप्रैल तक डोंगरगढ़ में अस्थायी रूप से रुकेंगी.
Chaitra Navratri 2025 : डोंगरगढ़ में रूकेगी ये 10 ट्रेनें
- गाड़ी संख्या-20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या-20844 भगत की कोठ -बिलासपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या-20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या-20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या-12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या-12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या-12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या-12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या-12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या-12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस.