छत्तीसगढ़ को नई ट्रेन सेवा की सौगात, अभनपुर रायपुर मेमू ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Abhanpur Raipur MEMU Train रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहभट्ठा बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने अभनपुर रायपुर मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर 2,695 करोड़ रूपए की लागत से पूरी हो चुकी चार रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही 7 रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी है.

छत्तीसगढ़ में रेल सेवा का हो रहा विस्तार

Abhanpur Raipur MEMU Train छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विकास और यात्रियों को किफायती एवं सुगम परिवहन की दिशा में एक बड़ा कदम है. इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को भी नई गति मिलेगी. रायपुर और अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन शुरू होने से आम लोगों के लिए आवागमन किफायती और आसान होगा. इस ट्रेन का ठहराव मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री और अभनपुर स्टेशनों पर होगा.

Raipur Gets New Train Service

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया सभा को संबोधित

Abhanpur Raipur MEMU Train इस अवसर पर अभनपुर रेलवे स्टेशन पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा रायपुर से अभनपुर के बीच शुरू की गई मेमू ट्रेन का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. इसे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. यह सुविधा न केवल सस्ती और सुलभ यात्रा का मार्ग प्रशस्त करेगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और परिवहन को भी बढ़ावा देगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया. इस अवसर पर वन मंत्री केदार कस्यप ने इसे राज्य की आर्थिक प्रगति के लिए अहम बताया.

Abhanpur Raipur MEMU Train आवागमन होगा सुलभ

अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत से रायपुर और अभनपुर के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा. नया रायपुर में मंत्रालय, सचिवालय, उद्योग और व्यावसायिक केंद्र होने के कारण इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है. यह रेल सेवा न केवल दैनिक यात्रियों के लिए किफायती और तेज परिवहन विकल्प साबित होगी. इस क्षेत्र में कई स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्थित हैं, जहां हजारों छात्र प्रतिदिन यात्रा करते हैं. उनके लिए यह सेवा किफायती और सुविधाजनक परिवहन का एक महत्वपूर्ण साधन बनेगी. अभनपुर और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों, विशेष रूप से राजिम, तक पहुंचना अब पहले से अधिक सरल हो जाएगा. इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.