सिद्धू मूसेवाला की तरह सलमान खान को मारने की थी प्लानिंग… लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ चार्जशीट की 5 बड़ी बातें

Salman Khan Murder Plot

Salman Khan Murder Plot: अभिनेता सलमान खान की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान से AK-47 राइफलें मंगवाई थीं. पनवेल पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, सलमान को सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने की योजना थी. हमला किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान किया जाता या फिर तब जब सलमान पनवेल वाले फार्महाउस में होते. महाराष्‍ट्र पुलिस ने तमाम तकनीकी सबूतों के आधार पर चार्जशीट दायर की है.

Salman Khan Murder Plot:  पनवेल पुलिस के मुताबिक, जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान पर हमले के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने चार्जशीट में जुटाई गई इंटेलिजेंस, संदिग्धों के मोबाइल फोन के टेक्निकल एनालिसिस, WhatsApp ग्रुप की छानबीन, टावर लोकेशंस और गवाहों की ऑडियो-वीडियो कॉल्स को सबूत की तरह पेश किया है. 350 पन्नों की चार्जशीट पिछले हफ्ते मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल की गई.

You may have missed

Exit mobile version