Road Accident In Ambikapur : तेज रफ़्तार का कहर, कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटते गई कार, 2 की मौत
अंबिकापुर। Road Accident In Ambikapur : प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग स्थित धरमपुर में होली के दिन एक तेज रफ्तार कार की भीषण टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार होली की शाम चार बजे के लगभग दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक जेएच 10 सीई 5843 में सवार होकर प्रतापपुर से जगन्नाथपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वे धरमपुर के हाईस्कूल के समीप पहुंचे तो अंबिकापुर से प्रतापपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक फॉर्च्यूनर कार क्रमांक सीजी 15 सीक्यू 4141 ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने के हिस्से व मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।
Road Accident In Ambikapur : मोटरसाइकिल सहित दोनों लोग कार के सामने के हिस्से में फंस गए। और कार दोनों को मोटरसाइकिल सहित घसीटते हुए लगभग 50 मीटर दूर तक ले जाते हुए सड़क के किनारे जाकर रुक गई। मौके पर मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और किसी तरह से कार के सामने के हिस्से में फंसे दोनों लोगों को व मोटरसाइकिल को बाहर निकाला पर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस बीच कुछ लोगों ने घटना की सूचना खड़गवां पुलिस चौकी में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस के जरिए अंबिकापुर के मेडिकल कालेज भेजा। वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।