संक्रमण के हिसाब से नई सूची जारी, रायपुर अभी भी रेड जोन में,देखें आप का इलाका किस जोन है
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति के अनुसार रेड, आरेंज और ग्रीन जोन की सूची जारी की है.. जिले के विकासखंडों में संक्रमण के प्रकरण के दुगने होने की दर और सैंपल जांच प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर विकासखंडों को किया गया वर्गीकृत कर रेड, आरेंज और ग्रीन जोन में शामिल किया गया है..आज शाम जारी सूची में 22 जिले के 101 विकासखंड रेड जोन की सूची में हैं, जबकि 19 जिलों के 34 विकासखंड आंरेज जोन की सूची में हैं, शेष जिले के विकासखंड ग्रीन जोन में हैं…नई सूची में रायपुर अब भी रेड जोन में हैं रायपुर के सभी विकासखंड रेड जोन में है…सबसे ज्यादा 9 विकासखंड राजनांदगांव में हैं,वहीं जांजगीर, कोरबा, जशपुर के सात से आठ विकासखंड रेड जोन में हैं…वहीं नए मरीज नहीं मिलने से दंतेवाड़ा, धमतरी, गौरेला, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा और बीजापुर को रेड से हटा दिया गया है…यहां संक्रमण वाले विकासखंडों को आरेंज जोन में रखा गया है…अन्य सभी जिलों के विकासखंड ग्रीन जोन में हैं

buy medrol for sale – pregabalin canada triamcinolone 10mg for sale
buy clarinex 5mg without prescription – order loratadine 10mg online cheap buy dapoxetine 90mg online
cytotec 200mcg without prescription – order orlistat online diltiazem over the counter
acyclovir cheap – order acyclovir 400mg generic buy rosuvastatin pills for sale