कल नरेंद्र मोदी लेंगे PM पद की शपथ, यहां जानिए टाइमिंग, मेहमानों की लिस्ट और सुरक्षा के इंतजाम
Narendra Modi Oath Ceremony नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नरेंद्र मोदी को इस दौरान पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। राष्ट्रपति भवन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी नौ जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे।
हाई सिक्योरिटी जोन में प्रवेश पर रोक
Narendra Modi Oath Ceremony शपथ ग्रहण को देखते हुए देश की खुफिया एजेंसियों के कंधों पर विदेशी मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी रहेगी। शपथ ग्रहण के तारीख की घोषणा होने के बाद से राजधानी दिल्ली में वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गई है। हाई सिक्योरिटी जोन में आम वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास के इलाके में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और उधर से गुजरने वाले हर एक वाहनों की तलाशी हो रही है।
शपथग्रहण समारोह से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
- तारीख और समय : शपथ ग्रहण समारोह रविवार, 9 जून को शाम 6 बजे शुरू होगा।
- गेस्ट लिस्ट : इस कार्यक्रम में विदेशी गणमान्य व्यक्तियों सहित हजारों गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
- विदेशी मेहमान: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के इस कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है।
- भारतीय गणमान्य व्यक्ति: विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां जैसे वकील, डॉक्टर, कलाकार, सांस्कृतिक कलाकार और प्रभावशाली व्यक्ति। इसमें विकसित भारत के राजदूत, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी, आदिवासी महिलाएँ और सफाई कर्मचारी शामिल हैं।
- धार्मिक नेता: विभिन्न धर्मों के लगभग 50 प्रतिष्ठित धार्मिक नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
- मन की बात के प्रतिभागी: जिन प्रतिभागियों को मोदी ने उनके योगदान के लिए सम्मानित किया था, उनके भी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।
- पद्म पुरस्कार विजेता: पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार विजेता भी उपस्थित रहेंगे।
- ठहराव: विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के ताज पैलेस, द ओबेरॉय, द लीला पैलेस और आईटीसी मौर्य जैसे होटलों में ठहरने की उम्मीद है।
तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी
Narendra Modi Oath Ceremony इससे पहले संसद के सेंट्रल हॉल में NDA की बैठक हुई। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुना गया। संसद के सेंट्रल हॉल में हुई एनडीए की इस बैठक में सभी नव-निर्वाचित सांसद शामिल हुए।