सहेली बनकर घर में घूसी,जमकर मचाई लूटपाट और उत्पात। सात लड़कियों के खिलाफ अपराध दर्ज

Oplus_131072

Oplus_131072

रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला फैशन डिजाइनर के साथ उसके ही परिचितों ने मारपीट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मूलतः ओडिशा के बलांगीर की रहने वाली रहनुमा नाजिर पिछले सात साल से रायपुर में रहकर फैशन डिजाइनिंग का काम कर रही है और भावना नगर में किराये से रहती है।

पीड़िता ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी जान-पहचान अलिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिव्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन और रानी साहू से है। 3 अप्रैल की शाम जब वह बाथरूम में नहा रही थी, उसी दौरान कोमल जैन समेत सभी युवतियां घर में घुस गईं और दरवाजा तोड़कर अंदर आईं। दिव्या धुरेजा ने बाथरूम का दरवाजा लात मारकर खोला और जबरन बाल पकड़कर बाहर खींच लिया। फिर सभी ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और गले से सोने की चेन छीन ली।

इस दौरान पीड़िता का मोबाइल भी तोड़ दिया गया और घर में रखी 5 अंगूठियां, एक सोने की चेन, 30 हजार नकद और एक आईफोन भी चोरी कर लिया गया। घटना के समय घर में मौजूद सहेली चंचल आहूजा ने विरोध किया तो उसे भी धक्का दे दिया गया। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और पुलिस ने सभी आरोपी युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

असली कारण नहीं बता रहे

हालांकि पुलिस का कहना है की मसाल कुछ और है जो सामान लूट गया है वह पीड़िता को किसी के द्वारा गिफ्ट दिया गया था। मारपीट करने वाली लड़कियों में से कुछ लोग गिफ्ट देने वाले व्यक्ति से परिचित थे। इसी कारण इनमें लड़ाई हुई । बताया जा रहा है कि मारपीट करने वालों में से एक कह रही थी कि मेरे परिचित से आखिर तू कैसे गिफ्ट ले सकती है। इस बात पर लड़ाई हुई और आरोपी लड़कियां सारा सामान छीन कर ले गईं।

 

Gang of girls looted another girls fir registered

 

You may have missed

Exit mobile version