Jagdalpur Road Accident : बाइक ने चलती ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत

Jagdalpur Road Accident :  जगदलपुर। जिले में बाइक ने चलती ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों दंतेवाड़ा के रहने वाले थे, जो अपने किसी परिचित के घर शादी में शामिल होने के लिए जगदलपुर आए हुए थे। तीनों घर लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए। मामला जिले के परपा थाना क्षेत्र का है।

Jagdalpur Road Accident :  जानकारी के मुताबिक, मृतकों में मोहम्मद राशिद (40), मोहम्मद आरिफ (40), मोहम्मद रफीक (40) शामिल हैं। तीनों गुरुवार की शाम करीब 6 बजे बाइक से जगदलपुर आए थे। तीनों शादी में शामिल हुए, फिर देर रात बाइक से घर लौट रहे थे। इस बीच तीनों परपा थाना क्षेत्र के आरापुर तालाब के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार में बाइक सामने चल रहे ट्रैक्टर के पीछे जा घुसी।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बाइक की रफ्तार काफी अधिक थी। टक्कर के बाद तीनों बाइक सवार दूर तक फेंका गए। सिर पर गंभीर चोट आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी। जिसके बाद तीनों के शवों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

Jagdalpur Road Accident :

Jagdalpur Road Accident :  हादसे की जानकारी मिलते ही तीनों मृतकों के परिजन भी रात में ही अस्पताल पहुंच गए थे। शुक्रवार को तीनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version