छत्तीसगढ़ में मिला Omicron वेरिएंट का पहला मरीज, UAE से लौटे शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला केस सामने आया है. बिलासपुर जिले में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक मरीज की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटे बिलासपुर जिले के एक 52 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित हुआ है।
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला केस सामने आया है. बिलासपुर जिले में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक मरीज की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटे बिलासपुर जिले के एक 52 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पीड़ित हो गया था. उसका सैंपल जिनोमिक सिक्वेंसिंग जांच (WGS) के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज भुवनेश्वर भेजा गया था. स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को जांच रिपोर्ट मिली है, जिसमें कोविड-19 के ओमिक्रॉन (“Omicron” B.1.1529) वेरिएंट की पुष्टि हुई है. चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. ओमिक्रॉन पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है.

cheap methylprednisolone – medrol 4mg without a doctor prescription buy aristocort without prescription
purchase clarinex generic – buy claritin pills order priligy 60mg pill
where to buy misoprostol without a prescription – order diltiazem 180mg online buy diltiazem generic