कांग्रेस को अबतक का सबसे बड़ा झटका, नाम वापसी के आखिरी दिन प्रत्याशी वापस लिया नामांकन, भाजपा में हुए शामिल

Akshay Kanti Bam : कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. इंदौर लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने सोमवार को नाम वापस ले लिया. इंदौर लोकसभा के तहत नाम वापस लेने की तारीख 29 अप्रैल थी. उन्होंने इंदौर चुनाव अधिकारी से मिलकर नाम वापस लिया. ऐसा बताया गया कि उन्हें टिकट देने पर लोकल नेताओं ने विरोध किया था.

Akshay Kanti Bam :  अक्षय बम का एक फोटो मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के साथ लिखा, “इंदौर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की लीडरशीप में बीजेपी में आपका स्वागत है.”.

Akshay Kanti Bam :  कुल संपत्ति

कांग्रेस कैंडिडेट अक्षय कांति बम ने 24 अप्रैल को नामांकन इंदौर लोकसभा से किया था. उन्होंने चुनावी हलफनामे में कुल संपत्ति 57 करोड़ होने की जानकारी दी थी. मौजूदा समय में उनके पास कोई कार नहीं है. हालांकि, वह 14 लाख रुपए की घड़ी पहनते हैं. उनकी अचल संपत्ति 46 से अधिक की है, जबकि चल संपत्ति आठ करोड़ 50 लाख रुपए है. वह पेशे से कारोबारी हैं.

इंदौर में वोटिंग कब?

इंदौर सीट पर आम चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 मई, 2024 को वोट डाले जाएंगे. वहां बीजेपी की ओर से शंकर लालवानी चुनावी मैदान में हैं.

सूरत लोकसभा सीट

Akshay Kanti Bam :  इंदौर से पहले गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल वोटिंग से पहले ही निर्विरोध रूप से चुनाव जीत चुके हैं. वहां से कांग्रेस उम्मीवार निलेश कुंभानी की उम्मीदवारी सूरत चुनाव अधिकारी ने निरस्त कर दी थी. प्रथम दृष्टया में चुनाव अधिकारी ने कुंभानी के प्रस्तावकों की ओर से साइन गलत पाए थे, जबकि अन्य आठ उम्मीदवारों ने भी नाम वापस ले लिया था.

You may have missed

Exit mobile version