बिलासपुर में सीएम के काफिले के सामने आई रोती बिलखती महिला, 15 मिनट तक किया हंगामा, जानें वजह

atefg1k8_dhh_625x300_24_November_24

Chhattisgarh News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के काफिले के आगे आज अचानक एक महिला आ गई और उसने जमकर हंगामा मचाया। महिला की गोद में एक बच्चा भी था। रेप पीड़िता महिला का आरोप था कि आरोपी ने जेल से लौटने के बाद उसके साथ मारपीट की है लेकिन पुलिस रिपोर्ट नहीं लिख रही है। वह न्याय की मांग कर रही थी। करीब 15 मिनट तक सीएम का काफिला वहां रुका रहा। न्याय का आश्वासन मिलने पर हंगामा बंद हुआ।

गोद में एक नन्हा बच्चा

Chhattisgarh News: जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में सीएम के काफिले के आगे आज जमकर हंगामा हुआ। अचानक एक महिला काफिले के आगे आकर रोने और चीखने लगी। महिला की गोद में एक नन्हा बच्चा भी था। महिला सीएम के काफिले की गाड़ी के आगे आकर बैठ गई और रोने लगी। वह अपने लिए न्याय की मांग करने लगी।

घर में घुसकर पीटने का आरोप

Chhattisgarh News: बताया जाता है कि महिला के साथ रेप हुआ था और आरोपी जेल से छूटने के बाद महिला को लगातार धमकियां दे रहा था। आरोपी किशन पटेल और उसकी पत्नी ने महिला को घर में घुसकर पीटा है। रेप पीड़िता महिला ने आरोपी के द्वारा किए गए मारपीट पर रिपोर्ट ना लिखे जाने और कार्रवाई में देरी करने की शिकायत की है।

Chhattisgarh News: न्याय दिलाने का आश्वासन 

करीब 15 मिनट तक CM काफिले को रोककर महिला हंगामा करती रही। इस दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने पीड़िता से बातचीत की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। महिला का कहना है कि  बिलासपुर पुलिस उसकी रिपोर्ट लिखने को तैयार नहीं थी। एक दिन पहले महिला ने कलेक्टर कार्यालय जाकर निवेदन किया, तब जाकर रिपोर्ट लिखी गई, लेकिन कार्रवाई अब भी नहीं हो रही है। महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सीएम के काफिले के आगे हंगामा मचाया।

You may have missed

Exit mobile version