Chhattisgarh News : डोली से पहले उठ गई अर्थी: बीच बाजार शख्स ने चाकू से की युवती की बेरहमी से हत्या

Chhattisgarh News :  बिलासपुर। गौरेला के बाजार में बुधवार सुबह एक विभत्स घटना घटी, जहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब बाजार में लोगों की भीड़ मौजूद थी, लेकिन किसी ने भी युवती की मदद करने का साहस नहीं दिखाया। मदद से बच सकती थी जान, लेकिन किसी ने हाथ नहीं बढ़ाया। मरवाही क्षेत्र की 21 वर्षीय रंजना यादव, जो अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाली थी, बाजार में खरीदारी करने आई थी। इसी दौरान लोहारी निवासी दुर्गेश प्रजापति ने उसे रोककर गिफ्ट और मोबाइल वापस मांगने की कोशिश की। जब रंजना ने मना कर दिया, तो दुर्गेश ने गुस्से में आकर उसके पेट पर चाकू से कई बार वार कर दिया। रंजना का भाई, जो पास ही खड़ा था, इस विभत्स घटना को देख डर के मारे भाग गया और आसपास के लोगों को सूचना दी। लेकिन तब तक दुर्गेश ने रंजना का गला चाकू से काट दिया और वहां से फरार हो गया। रंजना ने कुछ ही देर में मौके पर दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम पुलिस ने मरवाही के पास ग्राम चिचगोहना में घेराबंदी कर आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया। उसे गौरेला थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि युवती की शादी होने वाली थी, जिसके चलते वह युवक से बातचीत बंद कर दी थी। इस बीच युवक उससे अपने गिफ्ट वापस मांग रहा था और यह ठानकर निकला था कि, युवती जहां मिलेगी वह उसकी हत्या कर देगा। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

ब्यूटी पार्लर में करती थी काम

Chhattisgarh News :  प्राथमिक जांच में पता चला है कि रंजना कालेज में पढ़ाई कर रही थी। इसके साथ ही वह एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। वह दूसरे काम की तलाश थी। इसी के चलते वह अपने रिश्ते के भाई के साथ गौरेला आई थी। यहां बैंक के पास थी तभी दुर्गेश प्रजापति वहां पहुंच गया। थोड़ी देर बातचीत के बाद ही उसने युवती पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

Chhattisgarh News : भीड़ देखती रही, भाई भी भाग गया

Chhattisgarh News :  गौरेला के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें दुर्गेश और रंजना बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। बीतचीत के दौरान ही युवक ने युवती को पकड़कर पेट में चाकू से हमला किया। इस दौरान रंजना का भाई वहां से भाग निकला। इधर आसपास के लोग भी युवती को बचाने के लिए सामने नहीं आए। युवती के गिर जाने पर युवक ने चाकू से उसका गला काट दिया। इसके बाद भी वह कुछ देर तक वहां पर रुका रहा। उसने खून से सने अपने हाथ को साफ किया। साथ ही चाकू पर लगे खून को भी साफ किया। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद युवक भाग निकला।

ब्रेकअप के बाद गिफ्ट को वापस मांग रहा था युवक, मना करने पर मारा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की एसपी भावना गुप्ता ने बताया आरोपित दुर्गेश प्रजापति और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद से युवक अपने दिए गिफ्ट और मोबाइल को युवती से वापस मांग रहा था। बुधवार की सुबह वह युवती के पीछे लगा था। गोरखपुर फाटक के पास से वह युवती का पीछा करते बैंक तक आया। यहां पर उसने युवती से मोबाइल मांगा। मना करने पर उसने युवती पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी।

ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाया हथियार

Chhattisgarh News :  पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपित युवक लड़की पर संबंध बनाए रखने के लिए दबाव बना रहा था। युवती ने उसे नजर अंदाज करना शुरू किया तो हत्या की योजना बना ली। युवक ने आनलाइन शापिंग साइट से चाकू मंगाया था। इसी से उसने युवती की हत्या कर दी। आरोपित हर समय चाकू अपने साथ ही लेकर घूमता था।

Exit mobile version