रायपुर के घर में फर्श के नीचे निकले 35 सांप: नाग-नागिन के साथ बच्चों का कुनबा

Chhattisgarh News रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे देवरी गांव में रविवार को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर लोग ‘नागलोक’ कहने लगे। गांव के एक मकान के फर्श के नीचे नाग-नागिन के साथ करीब 35 छोटे सांपों का कुनबा मिला। रेस्क्यू टीम ने सभी सांपों को सुरक्षित बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया।

इस तरह हुआ खुलासा

Chhattisgarh News मकान मालिक इंद्रकुमार साहू ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके घर में दो छोटे सांप दिखे थे। बारिश के मौसम में उन्होंने इसे सामान्य मानते हुए उन्हें बाहर छोड़ दिया। लेकिन ये घटना रोज़-रोज दोहराने लगी, जिससे परिवार घबरा गया। उन्होंने गांव के सांप पकड़ने वाले को बुलाया। जांच के दौरान जब फर्श को टटोला गया तो एक हिस्से में खोखलापन मिला। खुदाई शुरू हुई तो सभी हैरान रह गए।

नाग-नागिन के साथ पूरा कुनबा

Chhattisgarh News फर्श के नीचे एक गड्ढे में नाग और नागिन के साथ करीब 35 छोटे सांप मिले। ये बिल दो कमरों तक फैला हुआ था। देखते ही देखते पूरे गांव में यह खबर फैल गई और सैकड़ों लोग घर के बाहर इकट्ठा हो गए। लोगों ने इसे भोलेनाथ का चमत्कार मानते हुए जयकारे लगाए।

Chhattisgarh News सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ागया

सूचना मिलते ही आरंग पुलिस और सांप विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची। डायल 112 के माध्यम से प्रशासन को जानकारी दी गई थी। पूरी सतर्कता के साथ सभी सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग ने बताया कि बरसात में सांप गर्म और सूखी जगह की तलाश में घरों की नींव और टाइल्स के नीचे घुस जाते हैं। इसलिए इस मौसम में सावधानी जरूरी है।