रेल यात्री ध्यान दें! आज से महंगा हुआ ट्रेन का सफर, जानें AC से लेकर स्लीपर किस क्लास में कितना बढ़ा किराया

Indian Railways New Rules अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए काफी काम की है। भारतीय रेलवे ने आज यानी 1 जुलाई 2025 से रेलवे के किराए में इजाफा कर दिया है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, यात्री ट्रेनों के बेसिक किराए में संशोधन किया गया है, जिससे कुछ कैटेगिरी में किराया बढ़ा हैं। आइए जानते हैं किस क्लास में कितना किराया बढ़ा?

किस क्लास में बढ़ा कितना किराया?

शहरी (suburban) सिंगल जर्नी और सीजन टिकट: कोई बदलाव नहीं

द्वितीय श्रेणी (Second Class)

– 500KM तक: कोई इजाफा नहीं

– 501-1500KM : 5 रुपये तक का इजाफा

– 1501-2500KM : 10 रुपये तक का इजाफा

– 2501-3000KM : 15 रुपये तक का इजाफा

स्लीपर क्लास

प्रति किलोमीटर आधा पैसा का इजाफा

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी (Second Class) और स्लीपर क्लास (Sleeper Class) : 1 पैसा प्रति KM का इजाफा

AC क्लासेस (3-tier, 2-tier, First Class AC): 2 पैसा प्रति KM का इजाफा

क्या होगा वंदे भारत, शताब्दी जैसी ट्रेनों पर?

Indian Railways New Rules वंदे भारत, तेजस, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों के किराए में भी संशोधन किया गया है, लेकिन सिर्फ एसी कोचेस के बेस फेयर में बदलाव होगा। अन्य चार्ज यथावत रहेंगे।

Indian Railways New Rules 1 जुलाई से टिकट बुकिंग और स्टेशनों पर बदलाव

Indian Railways New Rules 1 जुलाई यानी आज से सभी आरक्षण सिस्टम (PRS, UTS) में नया किराया लागू हो गया है। स्टेशनों पर किराया तालिकाएं अपडेट की जाएंगी। पहले से बुक किए गए टिकटों पर नया किराया लागू नहीं होगा, लेकिन TTE द्वारा 1 जुलाई या उसके बाद जारी टिकटों पर संशोधित किराया वसूला जाएगा।