आ गई छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट की तारीख! परीक्षार्थियों की बढ़ी धड़कन, परिणाम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

रायपुरः- Chhattisgarh Board Exam Result: छत्तीसगढ़ में 10 वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद से परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. परीक्षा खत्म होने के बाद अब रिजल्ट का भी वक्त करीब आ गया है. छात्र और अभिभावक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं दी है. लेकिन बोर्ड ने मई माह के पहले सप्ताह में रिजल्ट घोषित होने की संभावना जताई है.

इतने बच्चों ने दी परीक्षा

बता दें कि 12वीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू हुई थी और 23 मार्च तक चली. वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 मार्च तक हुई. इस बार 10वीं में 3 लाख 45 हजार और 12वीं के 2 लाख 61 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रदेश में 180 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए थे. कुल 2,475 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है.

सभी जिलों में कुल 36 सेंटर

Chhattisgarh Board Exam Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव पुष्पा साहू ने लोकल 18 को बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की एग्जाम प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जारी है. इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में कुल 36 सेंटर बनाए गए हैं. कुछ-कुछ जिलों में दो सेंटर हैं, वहीं बाकी जिलों में एक-एक सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम चल रहा है.

Chhattisgarh Board Exam Result:

पहली आबंटन में जांचने की प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है, वहीं दूसरा आबंटन प्रारंभ किया जा रहा है. कोशिश यही रहेगी कि मई महीने के पहले सप्ताह में 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं की रिजल्ट घोषित हो जाए.

Exit mobile version