बेटी के मंगेतर के साथ भागी मां, देखती रह गई दुल्हन, सूना रह गया मंडप

Aligarh Wedding News: अलीगढ़, उत्तर प्रदेश- बदलते दौर में रिश्तों के रंग-रूप भी लगातार बदलते जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटी की शादी से सिर्फ 7 दिन पहले उसकी मां दूल्हे के साथ फरार हो गई। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। 16 अप्रैल को युवती की शादी तय थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी मां ने दामाद को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और दोनों मिलकर लाखों की नकदी और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। इस घटना से लड़की के परिवार में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने मडराक थाने में तहरीर दी है। पुलिस अब महिला व होने वाले दामाद दोनों की तलाश कर रही है।

सास और दामाद फोन पर करते थे प्यार भरी बातें

Aligarh Wedding News: दरअसल अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ के रहने वाले जितेंद्र कुमार बाहर रहकर अपना कार्य करते हैं। गांव में उन की पत्नी अपना देवी परिवार को संभालती हैं। जितेंद्र ने अपनी बेटी शिवानी की शादी छर्रा क्षेत्र के रहने वाले राहुल के साथ तय की थी। शादी 16 अप्रैल को होनी थी और दो तारीख को परिवार ने पीली चिट्ठी भी भेज दी थी। उधर शादी जब से तय हुई तब से होने वाला दामाद राहुल अपनी सास अपना देवी से फोन पर लंबी-लंबी बातें किया करता था।

दामाद के साथ फरार हुई सास

Aligarh Wedding News: यह बात परिवार के लोगों को मालूम थी और कई बार अपना देवी को परिवार वालों ने टोका भी था। लेकिन अपना देवी लगातार राहुल से बातचीत जारी रखी। परिवार के लोग शादी की तैयारी में व्यस्त हो गए। घर में शादी के लिए जितेंद्र ने ज्वेलरी और कैश अलमारी में लाकर रखा हुआ था। 6 तारीख को अपना देवी घर का पूरा कैश व ज्वेलरी करीब 2.5 लाख रु व 5 लाख की ज्वैलरी अलमारी से लेकर चुपचाप अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई।

Aligarh Wedding News:

परिवार को जब मालूम हुआ तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने जब उनको ढूंढने का प्रयास किया तो वह कहीं नहीं मिले और फोन पर कह दिया कि अब वह वापस नहीं आएंगे। अपनी माँ के होने वाले पति के साथ गायब होने की जानकारी पर शिवानी सदमे में आ गई और उसी दिन से बीमार पड़ी है। परिवार के लोगों ने थाना मडराक में उनके गायब होने की तहरीर दी।