‘कोई शर्म बची है BCCI’- शतक लगाने के बावजूद संजू सैमसन हुए बाहर; फैंस ने बोर्ड और गौतम गंभीर से पूछे तीखे सवाल

Sanju Samson Dropped : गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका (SL vs IND) दौरे के लिए भारत के टी20 और वनडे स्क्वाड का ऐलान किया। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं, लेकिन वनडे टीम से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Sanju Samson Dropped

Sanju Samson Dropped इस दौरान हैरान करने वाली बात ये भी रही कि सैमसन ने पिछले साल दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी, इसके बावजूद उनको इस तरह से बिना किसी कारण से टीम से बाहर किए जाने से फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस बीसीसीआई से तीखे सवाल करते हुए सैमसन को टीम से बाहर करने की वजह पूछते दिख रहे हैं।

भारत की वनडे टीम से संजू सैमसन को बाहर किए जाने के बाद फैंस की आईं प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

 

साउथ अफ्रीका में ठोकी थी सेंचुरी

संजू सैमसन को साल 2023 में वर्ल्ड कप से पहले 6 महीने तक सूर्यकुमार के चलते नजरअंदाज किया गया था. लेकिन जब सैमसन को मौका मिलता तब वो बल्ले से कमाल दिखाते. दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका में हुई वनडे सीरीज में संजू ने 108 रन की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 2021 से 2023 तक 16 वनडे खेले हैं, जिसमें 14 पारियों में संजू ने 56.66 की बेहतरीन औसत से 510 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 फिफ्टी निकली. इतना ही नहीं, वनडे में उन्होंने इतने रन लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इसके बावजूद श्रीलंका दौरे पर टी20 की लालीपॉप खिलाकर संजू को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया.

You may have missed