रायपुर नगर निगम में जोन अध्यक्षों का चुनाव, भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, जानें किसे-कहां से मिला टिकट

Raipur Municipal Corporation

Raipur Municipal Corporation रायपुर, छत्तीसगढ़: रायपुर नगर निगम में आगामी चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने अपने जोन अध्यक्षों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के अनुसार, सभी 9 जोन के अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाएंगे। यह निर्णय पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती और प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया है।

भा.ज.पा. द्वारा घोषित जोन अध्यक्ष प्रत्याशी:

  • जोन 1: गज्जू साहू

  • जोन 2: सभापति सूर्यकांत राठौर

  • जोन 4: मुरली शर्मा

  • जोन 5: अम्बर अग्रवाल

  • जोन 6: बद्री प्रसाद गुप्ता

  • जोन 7: श्वेता विश्वकर्मा

  • जोन 8: प्रीतम सिंह ठाकुर

  • जोन 9: गोपेश साहू

  • जोन 10: सचिन मेघानी

जोन 3 के अध्यक्ष का चुनाव कल

पार्टी ने स्पष्ट किया है कि जोन 3 के अध्यक्ष का चुनाव कल किया जाएगा। इस जोन के लिए प्रत्याशी चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और जल्द ही औपचारिक नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।

औपचारिक प्रक्रिया और प्रत्याशियों की नामांकन

Raipur Municipal Corporation :  सभी चयनित अध्यक्षों को औपचारिक प्रक्रिया के तहत नामांकन और अन्य जरूरी दस्तावेज़ों की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पदभार सौंपा जाएगा। इसके बाद नए अध्यक्षों के द्वारा कार्यभार संभाला जाएगा, और वे अपने-अपने जोन के विकास कार्यों की देखरेख करेंगे।

 

You may have missed

Exit mobile version