किराए के कमरे में सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी अजीब जिद करने लगी पत्नी, जानिए

Wedding News कोलकाता, पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अंतर्गत पानीहाटी में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया है. दरअसल, एक युवक और युवती ने प्रेम विवाह किया. परिवारवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. लिहाजा दोनों भाग एक सूत्र में बंध गए. शादी के बाद वो एक किराए के मकान में पहुंचे और अपनी सुहागरात मनाने लगे. युवक ने दुल्हन का घूंघट उतारा. इससे पहले की वो उसके करीब आ पाता, लड़की एक जिद्द पकड़कर बैठ गई. इस जिद्द को यह युवक पूरा नहीं कर पाया. इसके बाद सुबह कमरे से उसकी लाश बरामद हुई.
Wedding News
Wedding News पुलिस ने इस मामले में दूल्हन को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि युवक का मर्डर हुआ है या फिर उसने आत्महत्या की है. मृतक की पहचान अभी रॉय के यप में हुई है. जबकि उसकी नई नवेली दुल्हन का नाम ब्यूटी रॉय है. दोनों ने खूब कोशिश की लेकिन अपने माता-पिता को शादी के लिए मना नहीं पाए. हालांकि अभी ने जैसे-तैसे युवती को घर से भागकर शादी करने के लिए मना लिया. ब्यूटी रॉय ने घर से भागकर अभी से शादी तो कर ली लेकिन मन ही मन उसे अपने माता-पिता को धोखा देने की बात खाई जा रही थी.
Mobile Phone Blast: जेब में हाथ डालते ही बम की तरह ब्लास्ट हुआ मोबाइल, देखकर उड़ जाएंगे होश
सुहागरात पर क्या हुआ?
Wedding News शादी के बाद दोनों ने अभी के एक दोस्त के घर पर मौजूद कमरे को नई जिंदगी शुरू करने के लिए किराए पर लिया. सुहागरात पर दुल्हन इस बात पर अड़ गई कि वो अपने घर वापस लौटना चाहती है. दूल्हा उसे बार-बार रोकने के लिए मनाता रहा. उसका कहना था कि अब शादी के बाद पीछे मुड़कर देखने का कोई मतलब नहीं है लेकिन दुल्हन नहीं मानी. इसके बाद सुबह अभी का शव कमरे में बरामद हुआ. पत्नी ब्यूटी रॉय शव के पास रोती हुई मिली. यह स्पष्ट नहीं है कि युवक का मर्डर हुआ है या फिर उसने आत्महत्या की. मामले की जांच की जा रही है.