Terrorist Attack In Reasi: शिव खोड़ी से आ रही बस पर आतंकी हमला, खाई में वाहन गिरने से 10 की मौत
Terrorist Attack In Reasi: रियासी। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने शिव खोड़ी से लौट रही बस को निशाना बनाया है। इस बस में 40 से 50 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, आतंकियों ने इस बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली बस ड्राइवर के भी लगी। बस ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस गहरी खाई में गिर गई।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: रियासी में आतंकी हमले वाली जगह से सुबह के दृश्य।
रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें अब तक 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है। pic.twitter.com/Qeik2AomMq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
शिव खोड़ी से वापस लौट रही बस को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। बस शिवखोड़ी भोले बाबा के दर्शन करने के बाद वापस कटरा की तरफ लौट रही थी। हादसा पौनी और रनसू के बीच चंडी मोड पर स्थित दरगाह के निकट पेश आया है।
दस लोगों की मौत, 33 यात्री घायल
Terrorist Attack In Reasi: जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस दुर्घटना स्थल पर पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। डीसी रियासी ने दुर्घटना में दस लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, 33 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि, यात्री स्थानीय नहीं बताए जा रहे हैं। हालांकि, आतंकी गतिविधि के चलते शिव खोड़ी तीर्थ स्थल को सुरक्षित कर लिया गया है।
Terrorist Attack In Reasi: तलाशी अभियान के लिए सेना का हेलीकॉप्टर लगाया गया
Terrorist Attack In Reasi: वहीं, रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकी हमले के बाद तलाशी अभियान चलाने के लिए सेना के एक हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। इस आतंकी हमले में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।