Team India Records : हैदराबाद टी20 में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, टीम इंडिया ने भी बनाया ‘महाकीर्तिमान’, देखें पूरी लिस्ट
Team India Records : भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद टी20 सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. दशहरा (12 अक्टूबर) पर हुए हैदराबाद टी20 में 12 अक्टूबर को भारतीय टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर इस फॉर्मेट में बनाया. वहीं भारतीय टीम ने इस मैच में जीत के साथ कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, वहीं कुछ कीर्तिमानों से टीम चूक भी गई.
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच में भारतीय टीम ने 297 रनों का स्कोर खड़ा किया. जो टी20 इतिहास में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा. वहीं टेस्ट खेलने वाले देशों में भी यह किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर था. इस मैच में भारत की ओर से कुल 22 छक्के लगे.
Team India Records : हैदराबाद में भारत की ओर से संजू सैमसन (111रन 47 बॉल), सूर्यकुमार यादव (75 रन, 45 बॉल) हार्दिक पंड्या (47रन, 18 गेंद) और रियान पराग (34 रन, 13 गेंद) ने तूफानी पारियां खेलीं. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने टी20 में अपना रिकॉर्ड स्कोर स्कोर बनाया. वहीं जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम टारगेट से काफी पीछे रहे गई. बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर्स में महज 164/7 का स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश की ओर से तौहीद हृदोय (62 नाबाद) हाइएस्ट स्कोरर रहे. भारत की ओर से रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए. वहीं उन्होंने टी20 में 50 विकेट भी पूरे किए.
एक समय भारतीय टीम नेपाल द्वारा बनाए टी20 के सबसे बड़े स्कोर को तोड़ने के करीब थी. लेकिन आखिरी के ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए लगातार विकेट गिर गए. इस कारण भारतीय टीम इस लक्ष्य से चूक गई.
वहीं इस टी20 मैच में संजू सैमसन ने रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े. संजू ने 40 गेंदों में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा, जो किसी भारतीय द्वारा टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक है.
टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर सैकड़ा जमाया था. वहीं संजू सैमसन भारत की ओर से किसी भी टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए. यह कारनामा एमएस धोनी, ऋषभ पंत जैसे धाकड़ विकेटकीपर भी नहीं कर पाए
टी20ई में भारत के लिए सबसे ज्यादा जीत का अंतर
168 रन बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023
143 रन बनाम आयरलैंड, डबलिन, 2018
133 रन बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
106 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2023
101 रन बनाम अफगानिस्तान, दुबई, 2022
100 रन बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2024
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी20आई जीत
29 – युगांडा (2023)
28 – भारत (2022)
21 – तंजानिया (2022)
21* – भारत (2024)
20 – पाकिस्तान (2020)
*सुपर ओवर जीत सहित
2024 में भारत का जीत प्रतिशत 95.45 है, जो एक कैलेंडर वर्ष में कम से कम 12 टी20आई खेलने वाली टीम के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ है.
भारत में टी20आई में एक मैच में एग्रीग्रेट स्कोर
472 – AFG बनाम IRE, देहरादून, 2019
461 – IND बनाम BAN, हैदराबाद, 2024
459 – ENG बनाम SA, मुंबई WS, 2016
458 – IND बनाम SA, गुवाहाटी, 2022
447 – IND बनाम AUS, गुवाहाटी, 2023
पुरुषों की टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
37 – भारत
36 – समरसेट
35 – CSK
33 – RCB
31 – यॉर्कशायर
पुरुषों की अंतरराष्ट्रीय टीम द्वारा सबसे ज्यादा बार 200 रन 23 बार ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए हैं.
टी20आई में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 200 से ज्यादा स्कोर
7 – 2023 में भारत
7 – 2024 में जापान
6 – 2022 में इंग्लैंड
6 – 2022 में दक्षिण अफ़्रीका
6 – 2024 में भारत
पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बाउंड्री
81 – साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज़, सेंचुरियन, 2023
71 – बुल्गारिया बनाम सर्बिया, सोफ़िया, 2022
70 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
69 – बुल्गारिया बनाम सर्बिया, सोफिया, 2022
68 – साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, जोहानिसबर्ग, 2015
एक टी20I पारी में सबसे ज़्यादा छक्के
26 – नेपाल बनाम मंगोलिया, हांगझोऊ, 2023
23 – जापान बनाम चीन, मोंग कोक, 2024
22 – अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
22 – वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीकर, सेंचुरियन, 2023
22 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
एक टी20 इंटरनेशनल पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री
47 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
43 – चेक गणराज्य बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
42 – साऊ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
42 – भारत बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
41 – श्रीलंका बनाम केन्या, जोहानिसबर्ग, 2007
41 – अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
टी20I टीम का सर्वाधिक कुल स्कोर
314/3 – नेपाल बनाम मंगोलिया, हांगझोऊ, 2023
297/6 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
278/3 – अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
278/4 – चेक गणराज्य बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
268/4 – मलेशिया बनाम थाईलैंड, हांगझोऊ, 2023
267/3 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तारोबा, 2023
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहले 10 ओवर के बाद सबसे ज्यादा स्कोर
156/3 – ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग, 2024
154/4 – एस्टोनिया बनाम साइप्रस, एपिस्कोपी, 2024
152/1 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
149/0 – साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज़, सेंचुरियन, 2023
147/1 – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, ऑकलैंड, 2016
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा पावरप्ले स्कोर
82/1 बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
82/2 बनाम स्कॉटलैंड, दुबई, 2021
78/2 बनाम साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2018
77/1 बनाम ऑस्ट्रेलिया, तिरुवनंतपुरम, 2023
77/1 बनाम श्रीलंका, नागपुर, 2009
भारत के लिए सबसे कम उम्र में 50 टी20 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
24 वर्ष 37 दिन – रवि बिश्नोई
24 वर्ष 196 दिन – अर्शदीप सिंह
25 वर्ष 80 दिन – जसप्रीत बुमराह
28 वर्ष 237 दिन – कुलदीप यादव
28 वर्ष 295 दिन – हार्दिक पांड्या
टी20 पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार (तीन बार)
हार्दिक पांड्या
अर्शदीप सिंह
मयंक यादव
टी20 पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले बांग्लादेश के बल्लेबाज
तमीम इकबाल बनाम अफगानिस्तान, देहरादून, 2018
तमीम इकबाल बनाम वेस्टइंडीज, बैसेटेरे, 2018
तंजीद हसन बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट, 2024
परवेज हुसैन इमोन बनाम भारत, हैदराबाद, 2024