Ajith Kumar Accident: भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हुए साउथ एक्टर, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO

Ajith Kumar Accident: साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर हीरो अजित कुमार एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था, लेकिन  वे सुरक्षित हैं।

क्या हुआ था हादसा?

अजित कुमार दुबई में 24-घंटे की रेस में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे। वहां पर उन्होंने अपनी कार से कंट्रोल खो दिया और उनका एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में अजित कुमार बाल-बाल बच गए।

कान का झुमका, मोबाइल, ATM कार्ड सब दो… महिला ने कहा- कुछ भी नहीं घर में, फिर चोर KISS कर भाग निकला

कार का वीडियो वायरल

Ajith Kumar Accident: अजित कुमार की कार का एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार कैसे बैरियर में जा भिड़ती है और उसके परखच्चे उड़ जाते हैं।

अजित कुमार के मैनेजर का बयान

Ajith Kumar Accident: अजित कुमार के मैनेजर सुरेश चंद्र ने बताया कि अजित को कोई चोट नहीं आई है। वह स्वस्थ हैं। जब यह हादसा हुआ तब वह 180 किमी की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fabian Duffieux (@fdx89)

Ajith Kumar Accident: अजित कुमार की रेसिंग टीम

अजित कुमार की अपनी रेसिंग टीम है जिसका नाम Ajith Kumar Racing है। दुबई में होने वाली रेस में वह अपनी टीम के लोगों के साथ हिस्सा लेने वाले थे।

छात्रा ने हॉस्टल में बच्चे को दिया जन्म, लावारिश हालत में मिला नवजात, अस्पताल में कराया भर्ती

You may have missed