स्कूल छात्रों की लगी मौज! आज प्रदेश में बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, जानें वजह

School Closed : लौटते हुए मानसून ने मुंबई को एक बार फिर से पानी-पानी कर दिया है. यहां पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते बीएमसी ने सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. बीएमसी का यह आदेश सरकारी के साथ सभी प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों पर भी लागू होगा. मौसम विभाग ने आज मुंबई शहर और उसके आसपास के जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

School Closed :

School Closed : मुंबई में भारी बारिश का असर लोकल ट्रेन, बस और विमान सेवाओं पर भी देखने को मिला है. रात साढ़े आठ बजे कुर्ला स्टेशन पर ट्रैक पर पानी भरने की वजह से ट्रेन की आवाजाही बंद करनी पड़ी. साथ ही एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भरने के चलते 14 उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा.

असम में छुट्‌टी रद्द

School Closed : असम के कामरूप और गुवाहाटी में भीषण गर्मी के चलते स्कूल को 24 से 27 सितंबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे. लेकिन मौसम में सुधार होने के बाद छुट्‌टी यह आदेश रद्द कर दिया गया है. 25 सितंबर से साढ़े सात बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे के बीच कक्षाएं फिर से शुरू हो गईं.

You may have missed

Exit mobile version