होली के रंग में रंगा छत्तीसगढ़…सचिन तेंदुलकर ने रायपुर में खेली होली, ‘घर’ में घुसकर युवराज सिंह को रंगों में डुबोया

Sachin Tendulkar Played Holi: रंगों का त्योहार छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से मनाया गया. इस बार क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर ने भी रायपुर में होली खेली. रायपुर में सचिन पूरी तरह से मस्ती के मूड में नजर आए जहां वह सुबह से ही होली खेलते नजर आए. युवराज सिंह से लेकर युसुफ पठान तक ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं बचा जिसको सचिन ने रंग न लगाया हो. उन्होंने सोते हुए खिलाड़ियों को जगाया और उन्हें रंग लगाया. सचिन पूरी तरह से मस्ती के मूड में नजर आए. बता दें कि सचिन तेंदुलकर मास्टर्स क्रिकेट लीग खेलने के लिए रायपुर पहुंचे हैं, जहां मैचों में भी मास्टर ब्लास्टर को देखने के लिए दर्शकों की जमकर भीड़ जुट रही है.

युवराज सिंह को सचिन ने लगाया रंग 

मैच खेलने के बाद सिक्सर किंग युवराज सिंह गहरी नींद में सो रहे थे, लेकिन सचिन सुबह से ही होली खेलने लगे थे, ऐसे में उन्होंने पिचकारी ली और खिलाड़ियों के साथ युवराज सिंह के कमरे मे पहुंचे और हाउस कीपिंग के नाम से पहले उनका कमरा खुलवाया और फिर सीधे पिचारी से उन पर रंग छोड़ दिया. युवराज सिंह कुछ समझते उससे पहली वह रंग में रंग चुके थे. इसके बाद सचिन युसूफ पठान को अपना टारगेट बनाया और नीचे उतरकर युसूफ पठान को भी रंगों में रंग दिया. सचिन के सामने दोनों खिलाड़ियों की एक न चली.

Sachin Tendulkar Played Holi: जब सचिन होली खेल रहे थे तो दूसरे खिलाड़ी भी कहा पीछे रहने वाले थे, युसूफ पठान ने भी पानी से भरी पूरी बाल्टी उठाई और सचिन के ऊपर डाल दी जहां सचिन पूरी तरह से पानी में भींग गए इस दौरान अंबाती रायडू दोनों के रास्ते में आ गए. रायडू कुछ समझते उससे पहले ही उन्हें रंग में रंग दिया गया. कुल मिलाकर खिलाड़ियों ने रायपुर में जमकर मस्ती की.

Sachin Tendulkar Played Holi:  मास्टर्स लीग में खेल रहे पूर्व खिलाड़ी 

Sachin Tendulkar Played Holi:  बता दें कि रायपुर में इस वक्त मास्टर्स लीग के मुकाबले चल रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी खेल रहे हैं, यह सभी अभी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैं. होली के एक दिन पहले ही इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. जहां टीम इंडिया से सभी को जीत की उम्मीद होगी. वहीं इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की थी. छत्तीसगढ़ में इस बार भी होली की जमकर धूमधाम देखने को मिली.

You may have missed