groom died on wedding night उत्तर प्रदेश के मेरठ में सुहागरात के दिन दूल्हे के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद दुल्हन की चीख निकल गई. दरअसल, रात को दो बजे अंधेरे में दूल्हा बेड से उठकर बाथरूम गया, लेकिन वहां उसका पैर फिसल गया और वो गिर पड़ा. इस कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आई है. दूल्हे की चीख सुनकर दुल्हन उसके पास पहुंची. वहां दूल्हा खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. उसे देख दुल्हन की भी चीख निकल गई.दुल्हन की चीख सुनकर परिजन भी जाग गए. आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते दूल्हे को दिल्ली रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान दूल्हे ने दम तोड़ दिया.
मामला किठौर के शाहजहांपुर का है. यहां शादी के छह दिन बाद ही एक दुल्हन विधवा हो गई. दूल्हा सुहागरात के दिन बाथरूम में गिरकर घायल हो गया था. उसे सिर पर गहरी चोट आई थी. डॉक्टरों ने घायल दूल्हे को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया था. यहां इलाज के छठवें दिन दूल्हे ने दम तोड़ दिया.
groom died on wedding night
जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर निवासी अमित कुमार नर्सरी में काम करता था. सात मार्च को हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद बारात खुशी-खुशी घर लौटी. दुल्हन को घर लाकर अमित बहुत खुश था. सुहागरात पर रात करीब दो बजे दूल्हा अमित बाथरूम में गया. बाथरूम की सीढ़ी चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलने से उसका संतुलन बिगड़ गया. अमित वहीं पर गिर पड़ा और उसका सिर सीढ़ी में लगने पर वह लहूलुहान हो गया.
सिर से लगातार बह रहा था खून
groom died on wedding night शोर सुनकर दुल्हन दौड़ी-दौड़ी आई. अमित को आकर खून से लथपथ देखकर उसके होश उड़ गए. उसने खुद से पति अमित को उठाने का प्रयास किया लेकिन उठा नहीं पाई. दुल्हन ने परिवार के अन्य लोगों को जगाया और मामले की जानकारी दी. अमित के सिर से लगातार खून बह रहा था. परिजन उसे तत्काल किठौर के अस्पताल में ले गए.
6 दिन तक भी नहीं हुई रिकवरी
groom died on wedding night हालत में सुधार न होने पर अस्पताल ने अमित को दिल्ली एम्स रैफर कर दिया. एम्स में उपचार जारी रहा लेकिन अमित की हालात में कुछ खास सुधार नहीं हुआ. गुरुवार शाम अमित ने दम तोड़ दिया. देर शाम परिजन उसके शव को लेकर शाहजहांपुर पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया. छह दिनों में ही दुल्हन विधवा हो गई. लड़की और लड़का पक्ष दोनों ही अमित के साथ थे. छह दिनों तक इलाज चला लेकिन सिर पर गहरी चोट होने के बाद खून अत्यधिक बह जाने से रिकवरी नहीं हो सकी.

