FIR में धाराएं बढ़ाने हेड कॉन्सेटबल ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल होने पर थाना प्रभारी ने कहा- होगी कार्रवाई

Head Constable Taking Bribe मुरैना। शनिवार की शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक व्यक्ति 500-500 के नोटों की गड्डी को गिन रहा है। बाद में पता चला कि रुपये गिनने वाला सख्श सबलगढ़ थाने का प्रधान आरक्षक संतोष श्रीवास है, जो एक पुलिस केस में गैर जमानती धाराएं बढ़ाने के एवज में इतनी मोटी रकम ले रहा है।

हेड कॉन्स्टेबल ने ली 30 हजार रुपए की रिश्वत

Head Constable Taking Bribe मिली जानकारी के अनुसार  30 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाला प्रधान आरक्षक संतोष श्रीवास है, जो कुतघान के भूपसिंह रावत से यह रिश्वत ले रहा है। इतने रुपये 25 मई को महेश कुशवाह और शिवम जादौन के खिलाफ हुई एक एफआइआर में धाराएं बढ़ाने के लिए ली गई है।

Head Constable Taking Bribe क्या है पूरा मामला

Head Constable Taking Bribe दरअसल भूपसिंह के साथ 24 मई को सरिया, ठंडों से मारपीट कर घायल कर दिया था। इसी मामले में गंभीर धाराएं बढ़ाने के लिए यह पैसा लिया गया है। सबलगढ़ थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने प्रसारित वीडियो में प्रधान आरक्षक संतोष श्रीवास के होने की पुष्टि करते हुए कहा, कि वह मामले की जांच करवा रहे हैं, जांच के बाद ही इसमें कुछ कहा जा सकता है। अगर प्रधान आरक्षक ने धाराएं बढ़ाने के लिए रुपये लिए हैं तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

You may have missed

Exit mobile version