रायपुर में थाने के भीतर ASI का कॉलर पकड़ा: खुद को राजनितिक दल का बता रहे थे आरोपी

Assault WITH POLICE SUB INSPECTOR AT CAPITAL RAIPUR
रायपुर। राजधानी में पुलिस थाने में मारपीट के आरोपियों द्वारा पुलिस अधिकारी से कालर पकड़ कर धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है। करीब आधे दर्जन लड़के एक ढाबे वाले से विवाद के बाद पुलिस थाने पहुंचे थे। जहां पर वे ड्यूटी में तैनात ASI रमेश चंद्र यादव और अन्य स्टाफ के साथ भिड़ गए। इस घटना के बाद आरोपियों ने ASI का कॉलर भी पकड़ लिया। इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों पर काफी दबाव था। काफी मुश्किल से आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ। लेकिन FIR को वेबसाइट को हाइड कर दिया गया। वहीं थाने में हंगामा करने के पहले आरोपियों पर हंगामे का आरोप है। FIR में लिखा है कि आरोपी खुद को बजरंग दल का बता रहे थे।

 

दर्ज है कि ASI रमेशचंद यादव अपने साथी के साथ 1 बजे रात को नाइट पेट्रोलिंग पर निकल रहे थे। तभी दो लड़के था प्रवीण सरोज और अनुज साह भागते हुये थाना के अन्दर आये और बताए की कुछ लडके उनके साथ मारपीट किये है। आकाश जांगडे, हर्षदीप राजपुत, राधे यदु, संजु यदु लोग अपने अन्य साथीयो के साथ थाना के अदंर आये। और दोनों युवकों से मारपीट करने लगे।

पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया तो वो उनसे भई धक्का मुक्की करने लगे, वर्दी पकड़ ली। धक्के से थाने मे लगी स्टील की ग्रील पर गिरा पुलिस अधिकारी पर गिर गई। जिसके बाद हर्षदीप राजपुत, आकाश जांगडे, राधे यदू, संजु यदु, प्रवीण सरोज, अनुज साह समेत अन्य लोगों के खिलाफ थाने में मारपीट और शासकीय कार्य पहुंचाने पर अपराध दर्ज किया गया है

यह पूरी घटना गुरुवार रात 12-1 बजे के आसपास बजे की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हर्षदीप, आकाश जांगड़े, राधे यदु और अन्य लोग आमानाका इलाके के एक ढाबे में गए थे। जहां उनका ढाबा संचालक के साथ विवाद हुआ। इसके बाद ढाबा संचालक थाने पहुंचा। तो उसके साथ सभी युवक भी पहुंच गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की गलती बताते हुए पुलिस से शिकायत की। एफआईआर में लिखा है आरोपी खुद को बंजरंग दल का बता रहे थे।

Oplus_16908288

पुलिस से भिड़े युवक

इस दौरान एएसआई रमेश चंद्र यादव और नाइट पेट्रोलिंग स्टाफ थाने में ड्यूटी पर मौजूद थे। ढाबे के विवाद में पुलिस की कार्रवाई को लेकर आरोपी नाराज हो गए। उन्होंने थाने में बदसलूकी की शुरू कर दी। जब पुलिस वालों ने रोकने की कोशिश की तो वह उनके साथ धक्का मुक्की करने लगे। इस दौरान ASI का कॉलर भी पकड़ लिया गया। धक्का मुक्की में ASI यादव जमीन पर गिर गए।
इस मामले में पुलिस ने सरकारी काम में बाधा और मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया है।

Oplus_16908288

यह लिखा है FIR में

मै थाना आमानाका मे सउनि के पद पर पदस्थ हूं कि आज दिनांक 11.04.25 को रात्रि डियुटी के दौरान हर्षदीप राजपुत, आकाश जांगडे, राधे यदू, संजु यदु, प्रवीण सरोज, अनुज साह एंव अन्य साथीयो के द्वारा मेरे साथ एंव थाना के अन्य स्टाफ के साथ गाली गलौच धक्का मुक्की करते हुये शासकीय कार्य मे बाधां पहुचाने के सबंध मे कार्यवाही हेतु एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रहा हूं।

 

प्रार्थी के द्वारा पेश आवेदन पत्र पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 296,132,191(2) BNS का अपराध घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आवेदन पत्र नकल जैल है। प्रति श्रीमान थाना प्रभारी महोदय जिला रायपुर छ0ग० विषय थाना आमानाका मे डियुटी के दौरान गाली गलौच व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के सबंध मे कार्यवाही चाहने बाबत ।

महोदय निवेदन है कि मै रमेशचंद यादव थाना आमानाका मे सउनि के पद पर पदस्थ हूं। कि आज दिनांक 10.04.25 को रात्रि 09.00 बजे से सुबह 09.00 बजे तक रात्रि अधिकारी के डियुटी मे तैनात था मेरे साथ पैट्रोलिंग आरक्षक क्रमाक 862 गुलशन चौबे आरक्षक क्रमाक 2730 रूपेन्द्र साहु तथा थाना हाजरी डियुटी पर आरक्षक क्रमाक 1614 प्रकाश नेताम, आरक्षक क्रमाक 1239 मनोज वर्मा तथा मुंशी कार्य पर प्रधान आरक्षक 972 संतोष धुले तैनात थे कि रात्रि करीबन 01.00 बजे प्रवीण सरोज व अनुज साह भागते हुये थाना के अन्दर आये जो बताये कि कुछ लडके उनके साथ हांथ मुक्का से मारपीट किये है।

Oplus_16908288

इतने मे मै पैट्रोलिंग स्टाप को थाना से चलाने के लिए बोला और जैसे ही मै स्टाफ के साथ निकल रहा था कि तभी आकाश जांगडे, हर्षदीप राजपुत, राधे यदु, संजु यदु लोग अपने अन्य साथीयो के साथ थाना के अदंर आये और प्रवीण सरोज व अनुज साह एंव उसका एक अन्य साथी के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने लगे मेरे एंव थाना स्टाफ के द्वारा बीच बचाव करने लगे एंव क्यो मारपीट कर रहे हो पुछा गया तो उतने मे सभी लोग आपस मे एक दुसरे को मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच करते हुये धक्का मुक्की करने लगे। उसी बीच बचाव मे मेरे व स्टाफ के द्वारा धक्का मुक्की करने से मना करने पर इन लोगो के द्वारा मेरे एंव स्टाफ के साथ अक्रोशित होकर धक्का मुक्की किये है जिससे मै थाने मे लगी स्टील की ग्रील पर गिरा जिससे मेरे बांये कंधा भुजा व कमर मे अंतरिक चोट आने के कारण दर्द हो रहा है। एंव मेरे वर्दी शर्ट का बटन टुट गया है। हर्षदीप राजपुत, आकाश जांगडे, राधे यदू, संजु यदु, प्रवीण सरोज, अनुज साह एंव अन्य साथीयो के द्वारा डियुटी के दौरान शासकीय कार्य मे थाना के अंदर गाली गलौच धक्का मुक्की कर, भय दिखाकर बाधा पहुंचाये है। कार्यवाही हेतु लिखीत आवेदन पेश कर रहा हूं। जांच कार्यवाही किया जाये।

राजनीतिक दबाव के कारण FIR छिपाई
मामलें में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर हुई है लेकिन पुलिस ने आन लाइन एफआईआर देखने वाली साइट में FIR को केस सेंसेटिव करते हुई हाइड कर दिया है। यानी आप एफआईआर को पढ़ भी नहीं सकते। जबकि ऐसा सिर्फ महिला संबंधी अपराधों समेत राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में होता है। इससे यह आशंका जताई जा रही है की आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है इस कारण न तो उनकी तस्वीरे एफआईआर के साथ पुलिस द्वारा सूचना में डाली गई और ही इसकी कापी सार्वजनिक की गई।