मातम में बदली शादी की खुशियां.. 9 युवकों की मौत; ट्राले ने वैन को मारी टक्कर
Rajasthan Tractor Trolly Van Collision: राजस्थान में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्राले ने वैन को टक्कर मार दी, जिससे वैन में सवार 9 युवकों की मौत हो गई। एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा झालावाड़ ज़िले में अकलेरा के पास गांव पंचोला में हुआ। 3 युवकों ने मौके पर दम तोड़ा। 6 युवकों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ। वैन में सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।
Rajasthan Tractor Trolly Van Collision
Rajasthan Tractor Trolly Van Collision हादसे की खबर पहुंचते ही शादी की खुशियां भी मातम में बदल गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं, जांच पड़ताल जारी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मरने वाले युवक बागरी समाज के बताए जा रहे हैं। हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ। ज्यादा स्पीड के कारण ट्रॉली बेकाबू हो गइ्र और सामने से आ रही वैन से भिड़ गई। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। ट्रॉली हरियाणा नंबर की है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।