Advertisement Carousel

रायपुर: नवरात्रि से पहले बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, गरबा में अश्लीलता और लव जिहाद पर लगाई रोक की मांग

Raipur News रायपुर, 15 सितंबर 2025: नवरात्रि पर्व की शुरुआत से ठीक पहले हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी की और जिला प्रशासन को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ताओं ने गरबा आयोजनों में अश्लीलता, फूहड़ता, नशे का सेवन तथा लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी करने की मांग की है।संगठनों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यह उनका आखिरी ज्ञापन है और यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे खुद कार्रवाई करेंगे।
Raipur News प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘गरबा में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं’, ‘लव जिहादियों को गरबा में प्रवेश नहीं’ जैसे नारे लगाए। ज्ञापन सौंपते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक ने कहा, “सालों से हम गरबा आयोजनों को शुद्ध और धार्मिक बनाने के लिए ज्ञापन देते आ रहे हैं, लेकिन इस बार यह आखिरी चेतावनी है। यदि प्रशासन ने सख्ती नहीं बरती तो बजरंग दल खुद निपटारा करेगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि गरबा माता की भक्ति का पवित्र आयोजन है, जिसमें किसी भी प्रकार की अश्लीलता या फूहड़ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Raipur News
संगठन की मुख्य मांगों में होटल या रेस्तरां में गरबा का आयोजन पूरी तरह प्रतिबंधित करना शामिल है। बजरंग दल ने कहा कि दो-तीन घंटे के लिए भी कमरा या स्पेस देने पर रोक लगाई जाए, क्योंकि ऐसे स्थानों पर नशे और अनैतिक गतिविधियों का खतरा रहता है। इसके अलावा, गरबा पंडालों में मुस्लिम समुदाय के लोगों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने तर्क दिया, “मुस्लिम समुदाय की महिलाएं खुद गरबा में नहीं आतीं और उनकी माता पर आस्था भी नहीं है, फिर ये लोग गरबा में क्यों घुसपैठ करते हैं? ये लव जिहाद का प्रयास करते हैं, जो हिंदू युवतियों के लिए खतरा है।”
यह प्रदर्शन नवरात्रि से पहले गरबा आयोजकों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। वीएचपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि संगठन गरबा स्थलों पर निगरानी रखेगा और किसी भी उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर लिया है और इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है। शहर में गरबा आयोजनों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की चर्चा तेज हो गई है।

Raipur News

पिछले वर्षों में भी बजरंग दल ने गरबा में अनुशासन बनाए रखने के लिए इसी तरह की मांगें उठाई हैं, लेकिन इस बार चेतावनी अधिक सख्त है। नवरात्रि के दौरान शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं।