रायपुर में कुत्तों के बाद अब जंगली सियार की दहशत

Raipur News: रायपुर: राजधानी रायपुर के अलग-अलग इलाकों में रहवासी आवारा कुत्तों से परेशान है उनसे मुक्ति नहीं मिल पाई दूसरी आफत आ पड़ी… जिसमे सड्डू कैपिटल सिटी फेस 1 जहां जंगली सियार के दस्तक से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है…

फिल्मी स्टाइल में किडनैपिंग : सज-धज कर मैरिज हॉल में एंट्री मारने ही वाली थी दुल्हन, तभी हो गया अपहरण… मुंह देखता रह गया दूल्हा, दूल्हे की कार के टायर पंक्चर किए

Raipur News: देखिये CCTV फुटेज…

स्थानीय लोगों को लगी भनक, सीसीटीवी के जरिए लगा पता

Raipur News: बताया जा रहा हफ्ते भर से जंगली सियार कॉलोनी के भीतर चक्कर लगा रहा है। इस बात की भनक स्थानीय निवासियों को तब लगी जब रोजाना दो से तीन बजे कुत्तों के झुण्ड द्वारा भौंकने और घर के बाहर रखे गमले टूट फुट होने पर जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तब कॉलोनी वासियों ने देखा की जंगली सियार कॉलोनी के भीतर घूम रहा है।

राजधानी रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक : 10 मिनट तक छह साल के मासूम को नोचते रहे, खोपड़ी खुल गई, शरीर में 200 से ज्‍यादा छेद

कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल

Raipur News: इसकी भनक लगने के बाद देर शाम होते ही कैपिटल सिटी निवासियों में दहशत का माहौल है इसकी शिकायत वन विभाग को किए हैं लेकिन अब तक कोई अमला मुस्तैद होकर सियार को कैद करने रूचि नहीं दिखाया…अब कॉलोनी वासीयों में डर इस बात का है की किसी दिन अनहोनी घटना ना हो जाए..

 

बाउंड्री पार कर कॉलोनी में घुसा

बता दे सड्डू कैपिटल सिटी का पिछला हिस्सा खेत खलिहान है जहाँ से सियार बाउंड्री पार कर कॉलोनी में घुस रहा है!