leader of opposition : रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगर निगमों में नेता और उप नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की है। रायपुर नगर निगम में कांग्रेस के संदीप साहू को पार्टी ने बड़ा झटका दिया है। रायपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेता आकाश तिवारी को कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष बनाया है। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के अनुमोदन के बाद कांग्रेस ने 10 नगर निगमों के नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष के नामों की लिस्ट जारी कर दिया है।
कांग्रेस संगठन में आपसी मतभेद!
leader of opposition : रायपुर नगर निगम में कांग्रेस ने जहां पार्टी ने हाल ही में निर्दलीय चुनाव जीतने वाले आकाश तिवारी को नया नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है। ऐसे में कांग्रेस संगठन के आपसी मतभेद उजागर हो रहे हां क्योंकि महीने भर पहले ही जिला कांग्रेस कमेटी के पत्र पर संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था। वहीं अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जब लिस्ट जारी की है तो संदीप साहू को हटाकर आकाश तिवारी को नेताप्रतिपक्ष बना दिया है।
आकाश तिवारी ने हाल ही में हुए चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया गया था। अब उन्हें नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि संदीप साहू को इस पद से हटा दिया गया है।


leader of opposition
इन नियुक्तियों के तहत निम्नलिखित नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है¹:
रायपुर निगम
– नेता प्रतिपक्ष: आकाश तिवारी
– उप नेता प्रतिपक्ष: जय श्री नायक
बिलासपुर निगम
– नेता प्रतिपक्ष: भरत कश्यप
– उप नेता प्रतिपक्ष: संतोषी बघेल
अंबिकापुर निगम
– नेता प्रतिपक्ष: सफी अहमद
– उप नेता प्रतिपक्ष: निम्नन एक्का
दुर्ग निगम
– नेता प्रतिपक्ष: संजय कोहले
राजनांदगांव निगम
– नेता प्रतिपक्ष: संतोष पिल्ले
जगदलपुर निगम
– नेता प्रतिपक्ष: राजेश चौधरी
धमतरी निगम
– नेता प्रतिपक्ष: दीपक सोनकर
कोरबा निगम
– नेता प्रतिपक्ष: कृपाराम साहू
रायगढ़ निगम
– नेता प्रतिपक्ष: शेख सलीम
आपको बता दें कि पहले रायपुर नगर निगम से संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की खबर चल रही थी। लेकिन कांग्रेस ने बड़ा दांव चलते हुए आकाश तिवारी को इस पद की जिम्मेदारी दे दी है।