Advertisement Carousel

रायपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की घटना का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Raipur Crime News रायपुरः-रायपुर पुलिस ने एक अंधे कत्ल की घटना का खुलासा करते हुए 02 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने गाली गलौच के विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

मामले की जांच:

पुलिस ने बताया कि दिनांक 30.04.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिरवे स्थित कान्हा राईस मील के पीछे शुक्लाभाठा सिरवे खार में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने घटना स्थल जाकर देखने पर पाया गया कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था और उसके चेहरा व सिर भाग में चोट लगने से खून निकलकर सूख गया था।

आरोपियों की गिरफ्तारी:

Raipur Crime News पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान चन्द्रकामता भारती उर्फ कामता भारती, बिमलेश यादव एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक के रूप में हुई है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मृतक के साथ गाली गलौच के विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई:

Raipur Crime News पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 174/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी चन्द्रकामता भारती उर्फ कामता भारती पूर्व में भी लूट के प्रकरण में थाना तिल्दा नेवरा से जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

1. चन्द्रकामता भारती उर्फ कामता भारती पिता छगन भारती उम्र 25 साल निवासी ग्राम तुलसी वार्ड क्रमांक 05 थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।
2. बिमलेश यादव पिता राजेन्द्र यादव उम्र 19 साल निवासी बिजली ऑफिस के पीछे ग्राम तुलसी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।
3. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।

Raipur Crime News पुलिस टीम की भूमिका:

पुलिस ने बताया कि इस मामले में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।