रोहतास में रेड लाइट एरिया पर छापा, छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियों का किया गया रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार

Raid On Red Light Area रोहतास : बिहार के रोहतास में आज रेड लाइट एरिया में पुलिस ने दबिश दी तो हड़कंप मच गया. अचानक पुलिस को देख लड़कियां भागने लगी. इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 45 से ज्यादा लड़कियों को रेस्क्यू किया. वहीं 5 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
रोहतास के रेड लाइट एरिया में छापेमारी :
Raid On Red Light Area मिली जानकारी के मुताबिक, नटवार थाना क्षेत्र में रोहतास पुलिस ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की. यहां से पुलिस ने 45 लड़कियों का रेस्क्यू किया है. यह सभी नाबालिग हैं. इसके साथ ही 4 नाबालिग लड़के का भी रेस्क्यू हुआ है.
45 लड़कियों का रेस्क्यू
रेस्क्यू की गयी सभी नाबालिग बच्चियों को सासाराम के बाल कल्याण समिति में लाया गया है. पुलिस की मानें तो यह 41 लड़कियां छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों की रहने वाली हैं. जिन्हें शादी समारोह में नाच गाने के कार्यक्रम के लिए लाया गया था. सभी के उम्र का सत्यापन कराया जा रहा है. बिहार, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रांतों से भी लड़कियों को यहां नाच गाना कराने के लिए लाया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. जिसमें बचपन बचाओ समिति के लोग भी शामिल थे.”- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास
सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की ट्रेनिंग के दौरान हुई मौत, दौड़ने के दौरान बिगड़ी थी अभ्यर्थी की तबीयत
लालच देकर यहां लाया जाता है
Raid On Red Light Area बताया जाता है कि जिले के नटवार बेदा, बिश्रामपुर सहित कई इलाके में दूसरे प्रांत से लड़कियों के परिवार को लालच देकर उनके बेटियों को यहां लाते हैं. वही डांस प्रोग्राम के बहाने इनसे गलत काम भी करवाया जाता है. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.
50 हज़ार में परिजनों ने बेचा
बाल कल्याण समिति के सदस्य गगन पांडे ने बताया, ‘ये सभी लड़कियां करीब 2 साल से इस दलदल में फंसी थी। किसी के माता-पिता 50 हजार की चाहत में उसे किसी और के साथ सोने को मजबूर कर दिया..तो किसी के पेरेंट्स ने अपनी बच्चियों को दूसरे के सामने डांस करने के लिए मजबूर कर दिया।’
Raid On Red Light Area गगन पांडे ने कहा-
इन लड़कियों से पहले तो ऑर्केस्ट्रा में डांस करवाया गया। इसके बाद जब ये लड़कियां धीरे-धीरे ट्रेंड होने लगीं तो इनको कस्टमर को दिया जाने लगा। इस दौरान उन लड़कियों के साथ गलत काम भी होता था। इस कस्टमर से जो पैसे मिलते थे, वो आधे लड़की के परिजन के पास जाते थे।