राजधानी के लिली चौक में चाकूबाजी, लेनदेन को लेकर शख्स को चाकुओं से गोदा

Raipur Me Chakubaji : रायपुर : रायपुर में एक बार फिर से चाकू बाजी की घटना सामने आई है आजाद चौक थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में चाकू मार कर बुरी तरीके से घायल कर दिया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Raipur Me Chakubaji : दरअसल पूरा मामला गुरुवार रात को लिली चौक के पास का बताया जा रहा है। यहां घायल शख्स का आरोपियों से ₹5000 लेनदेन था।

Raipur Me Chakubaji :

Raipur Me Chakubaji : आरोपियों ने पहले शख्स रोक कर बातचीत की फिर भी बात करने लगे और अचानक से चाकू निकाल कर उसे पर हमला कर दिया। वहीं जब पीड़ित ने इस मामले की शिकायत की तो तो पुलिस ने  दोनों आरोपी शिवम धीवर और तुषार जयसवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

You may have missed