Next T20I Captain of India: टी-20 में Rohit Sharma के बाद कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान, जानें कौन-कौन रेस में और किसकी दावेदारी सबसे मजबूत
Next T20I Captain of India: रोहित शर्मा के टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आखिर उनकी जगह टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा और कौन खिलाड़ी ओपनिंग कर सकते है? ऐसे में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए कौन हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान आइए जानतें हैं.
1. हार्दिक पांड्या
टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया गया था. अब रोहित शर्मा के कप्तान पद से संन्यास लेने के बाद उनकी जगह लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ऊपर नाम हार्दिक पांड्या का आ रहा है. हार्दिक को टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी का अच्छा अनुभव है.इतना ही नहीं आईपीएल में भी हार्दिक पांड्या तीन सीजन कप्तानी कर चुके हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें से टीम इंडिया को 10 में जीत मिली है. पांच मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच टाई रहा था. पांड्या टी-20 इंटरनेशनल में कुल 1492 रन बना चुके हैं. वह चार बार पचासा ठोक चुके हैं. वह 100 मैच में 84 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
2. सूर्यकुमार यादव
भारत का अगला टी-20 कप्तान के रूप में अगला नाम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का आ रहा है. वह इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम इंडिया के लिए पहले भी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्या कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को हरा चुका ही.सूर्या की कप्तानी में भारत ने 7 में से 5 मैच जीते हैं. सूर्यकुमार यादव 68 मैचों में 167.74 के स्ट्राइक रेट से 2340 रन बना चुके हैं. वे अपनी कप्तानी में एक सेंचुरी जमा चुके हैं. सूर्या अपनी कप्तानी में 164.83 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बना चुके हैं.
3. ऋषभ पंत
टी-20 में टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम भा आगे आ रहा है. पंत साल 2022 के अंत में रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वह करीब 16 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे.इसके बाद IPL 2024 से पहले पंत ने जोरदार वापसी की थी. इस टी-20 विश्व कप में पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम इंडिया पंत की कप्तानी में 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें भारत को दो मैचों में जीत मिली है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बेनतीजा रहा है.
4. जसप्रीत बुमराह
रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम भी लिया जा रहा है. बुमराह ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अभी तक दो बार भारत की कप्तानी की है.इस दोनों ही मुकाबले में भारत को जीत मिली है. जसप्रीत बुमराह 70 मैचों में 89 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. रोहित, कोहली और जडेजा के संन्यास लेने के बाद जसप्रीत बुमराह सबसे सीनियर खिलाड़ी है. इसका उन्हें फायदा मिल सकता है. बीसीसीआई उन्हें कप्तान की जिम्मेदारी सौंप सकती है.
5. श्रेयस अय्यर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए टीम इंडिया का अगला कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी हो सकत हैं. हालांकि वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. श्रेयस को बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला था. फिर भी वे कप्तान के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था.कोलकाता के मेंटॉर गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच की रेस में आगे चल रहे हैं. ऐसे में वह श्रेयस पर भरोसा जता सकते हैं.
टी-20 में रोहित शर्मा की जगह ये बल्लेबाज कर सकते हैं ओपनिंग
Next T20I Captain of India: टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. अब हिटमैन की जगह टी-20 में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कौन बल्लेबाज करेगा. इस पर भी मंथन हो रहा है. इसमें केएल राहुल सहित कई बल्लेबाजों का नाम आगे चल रहा है. केएल राहुल ने 72 टी-20 मैचों में 2265 रन बनाए हैं. वह अनुभवी प्लेयर हैं और हर सिचुएशन के हिसाब से खुद को ढाल सकते हैं.
शुभमन गिल का ऐसा है रिकॉर्ड
Next T20I Captain of India: टेस्ट और वनडे में लगातार भारत के लिए ओपनिंग कर रहे शुभमन गिल रोहित के जाने के बाद अब टी-20 में भी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया के लिए गिल इस फॉर्मेट में पहले भी ओपनिंग कर चुके हैं. 14 टी-20 मैचों में गिल ने 335 रन बनाए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब टीम इंडिया टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. कुल 5 मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है.
Next T20I Captain of India: ये भी कर सकते हैं ओपनिंग
टी-20 में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल और अभिषेक शर्मा भी कर सकते हैं. देवदत्त पडिक्कल टीम इंडिया के लिए 1 टेस्ट और 2 टी-20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 64 मैचों में 1559 रन बनाए हैं. रोहित की जगह ओपनिंग करने का अच्छा ऑप्शन ऋतुराज गायकवाड़ भी हो सकते हैं. वह आईपीएल में ओपनिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए 19 टी-20 मैचों में 500 रन बनाए हैं. अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार ओपनिंग कर चुके हैं.