Naxals Encounter in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। मुठभेड़ वाले स्थल से दो नक्सलियों के शव और एके-47 की बरामदगी हुई है। बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ में दो चरमपंथी नक्सली मारे गए हैं। यह मुठभेड़ कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर हुई। मौके से एके-47 राइफल और दोनों नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
बस्तर रेंज के आई ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। मारे गए नक्सलियों की पहचान खूंखार माओवादी कमांडर हलदर और माओवादियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन के सदस्य रामे के रूप में हुई है।
दोनों पर कितने का था इनाम?
हलदर और रामे पर क्रमश: 8 लाख और 5 लाख रुपये का इनाम था। इस ताजा कार्रवाई के साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 140 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 123 बस्तर डिवीजन में मारे गए, जिसमें नारायणपुर और कोंडागांव समेत सात जिले शामिल हैं।
इनामी नक्सली ने सरेंडर किया
Naxals Encounter in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मंगलवार को पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में रूपेश मंडावी उर्फ सुखदेव (34) ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि नक्सली ने माओवादियों की ‘खोखली’ और ‘अमानवीय’ विचारधारा तथा नक्सली संगठन के भीतर बढ़ते मतभेदों से निराश होकर तथा राज्य सरकार की नई आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।
Naxals Encounter in Chhattisgarh : 50 हजार रुपए का इनाम
Naxals Encounter in Chhattisgarh : अधिकारियों ने बताया कि सुखदेव प्रतिबंधित माओवादी संगठन के राजनांदगांव-कांकेर बॉर्डर (आरकेबी) डिवीजन के तहत कोतरी एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) के साथ-साथ स्थानीय संगठन दस्ते (एलओएस) के डिप्टी कमांडर के रूप में सक्रिय था। उसके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम है। उन्होंने बताया कि वह 2012 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को 50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई है और सरकार की नीति के अनुसार उसका पुनर्वास किया जाएगा।