Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते 12 लोग पकड़े गए हैं. संदिग्धों के पास से नींबू, मिर्च, सिंदूर और तांत्रिक सामग्री बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग छत्तीसगढ़ से बाहर के रहने वाले हैं. कोनी पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. नरबलि की आशंका के चलते यहां ग्रामीण विरोध में उतर आए.
श्मशाम घाट में कर रहे थे तांत्रिक क्रिया
Chhattisgarh News:दरअसल, बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम निरतू में श्मशान घाट पर तांत्रिक क्रिया कर रहे 12 संदिग्ध लोगों को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए संदिग्धों में चार महिलाएं भी शामिल हैं. तलाशी के दौरान इनके पास से नींबू, मिर्च, सिंदूर और अन्य तांत्रिक सामग्रियां बरामद की गईं.
बाहरी बताए जा रहे सभी लोग
Chhattisgarh News:बताया जा रहा है कि ये सभी लोग छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर के हैं. कोनी पुलिस ने सभी 12 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने नरबलि की आशंका के चलते श्मशान घाट पर इन संदिग्धों का विरोध किया. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
Chhattisgarh News:तांत्रिक क्रिया की सामग्री बरामद
बताया जा रहा है कि संदिग्धों के पास से नींबू, मिर्च, सिंदूर और तांत्रिक सामग्री बरामद की गई है. यहां नरबलि की आशंका के चलते ग्रामीण विरोध में उतर आए. ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और चार महिलाओं समेत सभी को पुलिस के हवाले कर दिया.