National herald Case: नई दिल्ली- चर्चित नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज हुई है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भादसं की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 403 (बेईमानी से संपत्ति का गबन), 406 (आपराधिक विश्वासघात के लिए सजा) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज किया है।
National herald Case : नई एफआईआर में सुमन दुबे, सैम पित्रोदा, सुनील भंडारी, अज्ञात अन्य सहित तीन कंपनियों यंग इंडिया, डोटेक्स प्रा. लि. और एसो जर्नल्स को भी आरोपी बनाया गया है। बता दें कि ईडी इस हाईप्रोफाइल लगभग 2000 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है। आरोप है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अपने पद का दुरुपयोग कर व्यक्तिगत लाभ उठाया है। इस मामले में आरोप है कि यंग इंडिया ने एजेएल की 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति को केवल 50 लाख रुपए में हासिल कर लिया था। उधर, कांग्रेस का आरोप है कि ईडी भाजपा की सहयोगी बनकर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।
National herald Case ये लूट का केसः भाजपा
National herald Case : भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद का कहना है कि ये खुलेआम लूट का मामला है। नेशनल हेराल्ड केस में सरकारी जमीन को सस्ती दरों पर खरीद कर बड़ी-बड़ी इमारतें बनाई गईं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी सारी संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं।




