Nagpur Hit And Run: महाराष्ट्र के नागपुर से हिट एंड रन की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, केलवाड पुलिस थाने के अंतर्गत नागपुर-छिंदवाड़ा हाईवे पर कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद कार ड्राइवर बिना रुके घटनास्थल से फरार हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत केलवाड पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Nagpur Hit And Run: पुलिस के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. फिलहाल, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.
नागपुर में हिट एंड रन का मामला.
हिट एंड रन मामले में 3 लोगों की मौत.
बाइक सवार को टक्कर मार के ट्रैक/कार ड्राइवर फरार..
पुलिस फरार वाहन और ड्राइवर की तलाश कर रही है.#Maharashtra pic.twitter.com/jk6rk1iQNj
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) September 30, 2024
Nagpur Hit And Run: इस दर्दनाक घटना के बाद नागपुर-छिंदवाड़ा हाईवे पर लोगों में आक्रोश फैल गया है. स्थानीय लोग इस हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं के लिए प्रशासन और ट्रैफिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
Nagpur Hit And Run:
उनका कहना है कि हाईवे पर रात के समय तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से ऐसे हादसे होते रहते हैं, जिन पर लगाम लगाने की सख्त जरूरत है. वहीं पुलिस का कहना है कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि हादसे के समय मौजूद वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके.