कान का झुमका, मोबाइल, ATM कार्ड सब दो… महिला ने कहा- कुछ भी नहीं घर में, फिर चोर KISS कर भाग निकला

Thief Kissed Woman मुंबई. पुलिस को भी यह जानकर हैरानी हुई कि ऐसा भी कहीं हो सकता है. बात ये हुई कि एक चोर जिस घर में चोरी के इरादे से गया, वहां उसके हाथ कुछ नहीं लगा. इसके बाद उसने वहां जो महिला थी, उसे किस किया और फिर वहां से भाग निकला. पुलिस के सामने जब यह घटना आई, तो उसे भी यकीन करना मुश्किल हो रहा था. आइए जानते हैं पूरी बात…

Aaj Ka Rashifal 8 January 2025: बुधवार के दिन गणपति कृपा से बनेंगे इन 3 राशियों के काम, करियर के क्षेत्र में मिलेगी सफलता, पढ़ें आज का राशिफल

Thief Kissed Woman मुंबई के बाहरी इलाके मलाड में एक अजीब और चौकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक चोर चोरी करने के लिए एक घर में घुसा, लेकिन उसे कोई कीमती सामान नहीं मिला. इसके बाद आरोपी ने घर में मौजूद महिला को चूमा और बिना कुछ चुराए मौके से भाग निकला. पुल‍िस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Thief Kissed Woman दरअसल, यह घटना दो जनवरी को मलाड के कुरार इलाके में हुई. महिला शिकायतकर्ता के अनुसार वह जब घर पर अकेली थी, तब आरोपी चंचल चौधरी घर में घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, फिर उसने उसका मुंह दबा दिया और उससे कान का झुमका सभी कीमती सामान, नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड सौंपने के लिए कहा.

छात्रा ने हॉस्टल में बच्चे को दिया जन्म, लावारिश हालत में मिला नवजात, अस्पताल में कराया भर्ती

महिला ने कहा कि उसके घर पर कुछ भी कीमती सामान नहीं है, तो आरोपी उसे किस कर भाग गया. इसके बाद महिला ने कुरार पुलिस स्टेशन से शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी भी उसी इलाके का रहने वाला है.

Thief Kissed Woman

पुलिस के अनुसार आरोपी का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. आरोपी अपने परिवार के साथ रहता है और वर्तमान में बेरोजगार है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों के बीच इसकी काफी चर्चा भी हो रही है. दरअसल, चोर ने महिला के साथ जो किया, उस पर किसी को यकीन नहीं हो रहा.

पायल मांगी तो पति ने दी मौत, पत्नी को जिद करना पड़ा भारी, फिर बाथरूम में किया घिनौना काम

You may have missed