Loksabha Election 2024 : ‘रायपुर वासी सावधान! इस ‘विकास’ के साथ “विनाश” आता है…BJP ने पोस्टर जारी कर कांग्रेस

Loksa bha Election 2024 : रायपुर। चुनाव आयोग ने भले ही अबतक लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं किया हैं लेकिन इससे पहले ही भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी वार-प्रतिवार शुरू ही चुका हैं। फिलहाल यह वार भाजपा की तरफ से कांग्रेस पर किया जा रहा हैं और ये इस वार का प्लेटफॉर्म हैं डिजिटल यानी सोशल मीडिया।

जी हाँ भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट करते हुए उनके रायपुर लोकसभा के उम्मीदवार विकास उपाध्याय पर निशाना साधा हैं। छत्तीसगढ़ भाजपा के सोशल मीडिया अकाउंट पर किये गए पोस्ट में प्रतीकात्मक तौर पर विकास उपाध्याय को दर्शाया गया हैं।

Loksabha Election 2024 :

Loksabha Election 2024 :  बीजेपी ने कैप्शन में लिखा हैं ‘रायपुर वासी सावधान! इस ‘विकास’ के साथ “विनाश” आता है।’ वही इसी पहले बीजेपी के आईटी प्रकोष्ठ की तरफ से कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी कार्टून पोस्ट किया था।

Exit mobile version