पूर्व CM भूपेश बघेल के सामने कांग्रेस नेता ने निकाली भड़ास, खूब सुनाई खरी-खोटी, लगाए ये गंभीर आरोप
Lok Sabha Election 2024 छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कांग्रेस नेता द्वारा दिए गए बयान के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है. दरअसल, राजनांदगांव के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने ही मंच से अपनी पीड़ा सुनाई. इस दौरान कांग्रेस नेता ने अपनी भड़ास निकालते हुए राज्य के शीर्ष नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच साल में एक भी नेता नहीं दिखा, न ही कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ और न ही यहां कोई काम हुआ.
छत्तीसगढ़ में राजनांदगाँव लोकसभा के उम्मीदवार Ex CM भूपेश बघेल के सामने कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ ने आरोप लगाया कि 5 साल हमारी सरकार रही, एक कार्यकर्ता यहां उठकर कह दें कि 5 साल में उनका एक भी काम हुआ हो!
शाम को इन्हें पार्टी ने निलंबित कर दिया. pic.twitter.com/QC7kyVWrYA
— Alok Putul (@thealokputul) March 18, 2024
दरअसल, राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं. भूपेश बघेल सोमवार को राजनांदगांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी दौरान भरे मंच से कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
रोकने पर भी नहीं रुके कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, “पांच साल में कार्यकर्ताओं का न कोई काम हुआ और ना ही कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ. 5 साल में एक नेता नहीं दिखा, आज वह गायब है. मेरी बातें यदि बुरी लगी हो तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर सकते हैं. 5 साल हम आपसे मिलने के लिए तरसते रहे, अगर मेरी बातें बुरी लगी तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर सकते हैं.”
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024 खास बात यह है कि इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कांग्रेस नेता को रोकते हुए दिखे, लेकिन वह नहीं रुके और जमकर अपनी भड़ास निकाली. कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ के इस को लेकर कांग्रेस में खलबली मची हुई है. बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद कार्यकर्ताओं में गुटबाजी दिखती नजर आ रही है.