कोरबा Korba News । कोरबा के वनांचल क्षेत्र पसान के सूनसान इलाके में एक आल्टो कार में आग लगने के बाद उसके चालक सीट पर बैठा शख्स जिंदा जल गया। मंगलवार की देर रात हुए इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है। घटना की हकीकत जानने के लिए पुलिस के साथ ही फारेंसिक की टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में जुट गयी है। कार का रजिस्ट्रशन नंबर नही होने के कारण मृतक शख्स की पहचान नही हो सकी है। प्रथम दृष्टया पूरा मामला युवक की हत्या के बाद कार में आग लगाने का प्रतीत हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला पसान थाना का है। बताया जा रहा है कि कटघोरा-पेंड्रा मुख्य मार्ग पर वनांचल क्षेत्र पसान गांव स्थित है। मंगलवार की देर रात इसी मार्ग पर कारीमाठी मोड़ के पास एक आल्टो कार में अचानक आग लग गयी। सुबह के वक्त जब ग्रामीणों ने कार के पास जाकर देखा, तो कार के अंदर का हिस्सा पूरी तरह से जल गया था। वहीं कार के चालक सीट पर एक शख्स की पूरी तरह से जला हुआ नरकंकाल पड़ा हुआ था।
Korba News
ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पसान थाना प्रभारी एस के विश्कर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की प्राथमिक जांच में कार का नंबर प्लेट भी मौके पर नही मिल सका है। जिससे कि कार के पंजीयन नंबर के आधार पर मृतक की पहचान की जा सके। इस घटना को लेकर ग्रामीण जहां सड़क हादसे के बाद कार में आग लगने की आशंका जता रहे है। वहीं पुलिस इसे हादसा के साथ हत्या के एंगल में जांच कर रही है।