हत्या के बाद कार में आग लगाने की आशंका

घटनास्थल पर जिस तरह से कार जली हालत में मिली है, उससे पहले तो इसे सड़क दुर्घटना के बाद कार में आग लगने की आशंका जतायी जा रही थी। लेकिन घटनास्थल पर बारीकी से देखा जाये तो कार के सामने के हिस्से के साथ ही पिछले और साइड के हिस्से में कही भी कोई डेंट नजर नही आ रहा है। इससे कार के पेड़ से टकराने की बात सीधे से खारिज होती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यहीं है कि यदि कार पेड़ से टकराई ही नही तो फिर कार में आग लगी कैसे ? दूसरा सबसे बड़ा सवाल है कि यदि कार में एक्सीडेंट के बाद आग लगती तो कार में सबसे पहले सामने के हिस्से में आग लगती। लेकिन घटनास्थल पर पड़ी कार के अंदरूनी हिस्से के साथ ही चारो टायर पूरी तरह से जल गये है। मानों किसी ने जानबूझकर कार को पूरी तरह से जलाने के लिए योजनागत तरीके से कार के चारो टायर और कार के अंदरूनी हिस्से में आग लगायी हो, ताकि घटना का काई भी साक्ष्य पुलिस के हाथ न लग सके।

Korba News पुलिस हर एंगल में कर रही है जांच…..!

Korba News पसान थाना क्षेत्र में हुए इस घटना की जानकारी के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस की टीम घटना को हर एक एंगल में जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी कार के जलने और युवक की मौत का कारण कोई हादसा है या फिर प्लानिंग के साथ की गयी हत्या ? इस गुत्थी को सुलझाने के लिए फारेंसिक साइंस की टीम की भी मदद ले रही है। पुलिस की टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरें भी खंगाल रही है, ताकि कार के मालिक और मृतक की पहचान की जा सके।