Advertisement Carousel

टेडी बियर साथ बच्चे की तस्वीर, नींबू, सिंदूर और राख; सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया से गांव में दहशत

School Me Tantra Mantra छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी गुढ़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में तांत्रिक क्रिया का मामला सामने आया है. स्कूल परिसर के बीचों-बीच एक पेड़ के नीचे तांत्रिक चिह्न उकेरे गए. साथ ही एक टेडी बियर साथ एक बच्चे की तस्वीर, नींबू, सिंदूर, अगरबत्ती, कपूर और राख भी रखी मिली. मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षक, छात्र और पालक दहशत में आ गए. ग्रामीणों के बीच भी तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. सूचना सरपंच और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

School Me Tantra Mantra

गुढ़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुशील चंद्रवंशी ने बताया कि यह कृत्य किसी शरारती तत्व द्वारा डराने के उद्देश्य से किया गया प्रतीत होता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस फोटो को लकड़ी के फ्रेम में लगाया गया थ, वह किसी ऐसे बच्चे की है, जिसकी मृत्यु लगभग 30 वर्ष पहले हो चुकी है. फिलहाल घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है.

सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान का प्रयास   

School Me Tantra Mantra वर्तमान में स्कूल में हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में इस तरह की घटना से छात्रों और शिक्षकों में डर का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह तांत्रिक गतिविधि रविवार रात, अवकाश के दौरान की गई होगी. पुलिस स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

ग्रामीणों को समझाइश दी  

School Me Tantra Mantra अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि गुढ़ा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में पेड़ के नीचे तस्वीर लगाकर तंत्र-मंत्र जैसी गतिविधि किए जाने की सूचना मिली थी. घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी है.